Dhoni’s entry in Bollywood: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी डेविड वार्नर की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। वह जल्द ही बड़े पर्दे पर नितिन की फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह विशिष्ट भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छी-खासी उत्सुकता है। वहीं, वार्नर की मौजूदगी ने फिल्म को और खास बना दिया है।

सोशल मीडिया पर डेब्यू को लेकर अटकलें
दूसरी तरफ, भारत के महान कप्तानों में से एक एमएस धोनी के फिल्मी डेब्यू की अटकलें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धोनी, राम चरण की अगली फिल्म ‘आरसी 16’ में कैमियो रोल करने जा रहे हैं।
Dhoni’s entry in Bollywood: क्या है सच्चाई?
इन खबरों में कहा गया था कि बूची बाबू सना के निर्देशन में बन रही इस फिल्म धोनी अभिनेता राम चरण के कोच की भूमिका में दिखेंगे। हालांकि, 123 तेलुग की खबर के मुताबिक अब पता चला है कि ये सारी बातें महज अफवाह थीं। फिल्म में कोच का किरदार तो है, लेकिन उसे एमएस धोनी नहीं निभा रहे हैं।
Dhoni’s entry in Bollywood: फिल्म में ये सितारे भी हैं मौजूद
‘आरसी 16’ में राम चरण के साथ लीड रोल में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। फिल्म के गाने मशहूर संगीतकार एआर रहमान तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा, इसमें ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु, शिव राजकुमार और जगपति बाबू जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म को वृद्धि सिनेमाज के वेंकट सतीश किलारू प्रोड्यूस कर रहे हैं।
धोनी को लेकर फैंस में उत्साह
Dhoni’s entry in Bollywood: धोनी के फिल्म में एंट्री को लेकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है…और उम्मीद कर रहे है की जल्द फिल्म आए और धोनी को एक्टिंग करते हुए देखे… वहीं अब धोनी की एंट्री के बाद कयास लगाए जा सकते है की जल्द और भी क्रिकेटर आगामी फिल्मों में अपनी भूमिका निभाएंगे.