कुंभ भूमि पर मौलाना के बयान का किया खंडन
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों जगन्नाथ पुरी में आयोजित पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। आपको बतादें इस दौरान उन्होंने कुंभ की भूमि को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी द्वारा महाकुंभ के आयोजन स्थल को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताने पर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुंभ की भूमि किसी के अब्बा की नहीं, हमारे बब्बा की है।

वो जमीन हमने तुम्हें दी है इसे उदारता समझो- पंडित धीरेंद्र शास्त्री
Dhirendra Shastri: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आरोप लगाया था कि महाकुंभ मेले के आयोजन स्थल पर मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है जबकि यह जमीन वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा, जमीन तुम्हारे अब्बा की नहीं, हमारे बब्बा की है। इस्लाम धर्म का जन्म अरब देश में हुआ है भारत में नहीं। जो तुम्हारे पास है वो जमीन हमने तुम्हें दी है इसे उदारता समझो।
बच्चों को गीता और रामायण का ज्ञान दो- बागेश्वर महाराज
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि सनातन धर्म एकमात्र ऐसा धर्म है जो वसुधैव कुटुम्बकम् की विचारधारा पर आधारित है जो पूरे संसार को एक परिवार मानता है। उन्होंने हिंदू धर्म के अनुयायियों से अपील की कि बच्चों को गीता और रामायण का ज्ञान दें क्योंकि हिंदू समाज के टूटने का मुख्य कारण यही है कि उन्हें अपने धार्मिक ग्रंथों का सही ज्ञान नहीं है।
हिंदू समाज को अपने धर्म के प्रति जागरूक होना जरूरी
उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों के पास कुरान का ज्ञान है, ईसाईयों के पास बाइबल का ज्ञान है,लेकिन हिंदू समाज को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने की जरूरत है।
