DHIRENDRA SHASTRI PITAMBARA PEETH : बोले-बंगाल में द कश्मीर फाइल का लाइव टेलीकास्ट
DHIRENDRA SHASTRI PITAMBARA PEETH : दतिया में मां बगलामुखी के दर्शन करने पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पं. बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदूओं के पलायन पर चिंता जाहिर करते हुए. मां पीतांबरा से हिंदुओं का पलायन रोकने की प्रार्थना की.
मां पीताबंर से पं धीरेंद्र शास्त्री की प्रार्थना
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दतिया पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए और पीठ के पुजारियों से मुलाकात की. धीरेंद्र शास्त्री झांसी से सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे. उन्होंने प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और धूमावती माई को दंडवत प्रणाम किया. बाबा बागेश्वर ने मंदिर परिसर में ही मां का ध्यान किया और मां से मुशिर्दाबाद में हिंदुओं का पलायन रोकने की प्रार्थना की.
बंगाल में हिंदू कायर बन रहे-धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा “मुर्शिदाबाद के हिंदुओं का पलायन रुके, इसके लिए मां भगवती से प्रार्थना की है. हिंदुओं को अपने ही देश में घर छोड़कर भागना पड़ रहा है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंदुओं की ये कायरता है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार अब भारत में दोहराए जा रहे हैं.” उन्होंने हिंदुओं से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा, “अगर हिंदू अभी नहीं जागे तो बिखर जाएंगे.”
‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म जैसा हाल
बंगाल में हो रहे हमलों को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा “द कश्मीरी फाइल्स फिल्म में हिंदुओं पर जो अत्याचार होते हुए दिखाया गया था, अब वैसा ही अत्याचार आप बंगाल में डायरेक्ट लाइव देख सकते हैं.” उन्होंने कहा “80 फीसदी हिंदू वाले देश में हिंदू को पलायन करना पड़ रहा है, ये सोचने वाली बात है. अगर अब भी हिंदू नहीं जगेगा तो फिर बिखर जाएगा.” धीरेंद्र शास्त्री ने पश्चिम बंगाल सरकार प्रश्न खड़े करते हुए कहा, “वहां की सरकार के लिए सब एक समान होने चाहिए. सरकार को धरातल पर उतरकर वहां के हिंदुओं की मदद करनी चाहिए.”
Raed More:- Weight Loss Breakfast Foods: ब्रेकफास्ट में शामिल करे ये चीजे मिलेगा जिरो फिगर…
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- Nation Mirror Exclusive: ग्राउंड जीरो पर पहुंचा Nation Mirror
