
पं धीरेंद्र शास्त्री

बोले-संविधान में संशोधन कर भारत हिंदू राष्ट्र बन सकता है
Dhirendra Shastri: Bageshwar Dham में गोपालगंज के राम जानकी मठ के दिव्य दरबार में बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- संविधान में संशोधन कर भारत हिंदू राष्ट्र बन सकता है
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
हिंदू एक साथ हो जाएं तो देशद्रोहियों को भागना पड़ेगा
हनुमंत कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘हिंदू अकेला होगा तो भागना पड़ेगा, लेकिन सभी हिंदू एक साथ हो जाएं तो देशद्रोहियों को यहां से भागना पड़ेगा।’उन्होंने हिंदुओं को एकजुट करते हुए एकता का महत्व समझाते हुए मधुमक्खी और कुत्ते का उदाहरण दिया। कहा कि ‘एक कुत्ता अकेला होने पर भाग जाता है, लेकिन मधुमक्खियां झुंड में होने के कारण इंसान को भागना पड़ता है।’
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हम मंदिरों में भीड़, सड़कों पर तूफान चाहते हैं, रामराज से भरा हिंदुस्तान चाहते हैं। जात-पात को छोड़कर जब सारे सनातनी एक होंगे, तभी भारत हिंदू राष्ट्र कहलाएगा।’उन्होंने कहा कि ‘लोग बोलते हैं, मैं संविधान के खिलाफ बोलता हूं। मैं संविधान के खिलाफ नहीं हूं। एक हाथ में संविधान, दूसरे में भगवान लिए चलता हूं।’
Read More:- Chandra Grahan 2025 : होली के दिन चंद्र ग्रहण, 4 राशियों को करेगा प्रभावित
कथा के बीच भावुक धीरेंद्र शास्त्री
Dhirendra Shastri: Bageshwar Dham में कथा के बीच में धीरेंद्र शास्त्री भावुक हो गए। अपने पुराने दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे पिता जी को कोई शादी में नहीं बुलाता था। परिवार वाले अपनी शादी के कार्ड में पिताजी का नाम तक नहीं लिखते थे, क्योंकि हम गरीब थे। फटे कपड़े पहनकर चले जाएंगे तो उनकी इज्जत चली जाएगी, लेकिन हमारी मां कहती थीं, ‘तुम राम को कभी मत छोड़ना, हमारे दिन भी आएंगे।’