Shikhar Dhawan Dating: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शिखर धवन को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का ब्रांड एम्बैस्डर बनाया है, ऐसे में वो एक खूबसूरत हसीना के साथ भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे मैच के दौरान दिखे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहीं हैं। ऐसे में लोग कयास लगा रहें है कि शिखर धवन ने नया जीवन साथा चुन लिया हैं।
Hahahha such a cute video 😆😆😆 #ShikharDhawan pic.twitter.com/P0PSrC9ydc
— Prernaa (@theprernaa) February 21, 2025
धवन का तलाक…
कुछ समय पहले शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से तलाक लिया था। आपको बता दें कि धवन ने अपने से 12 साल बड़ी आयशा से साल 2012 में शादी की थी। इसके बाद दोनों का साल 2023 में तलाक हो गया था। और धवन ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं देती हैं।
विडियो हुआ वायरल..
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे मैच के दौरान धवन एक खूबसूरत लड़की के साथ मैच का लुत्फ लेते नजर आए जिसका नाम सोफी शाइन है। और वो विडियों अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, और ना सिर्फ मैच पर बल्कि एयरपोर्ट पर भी दोनों एक दूसरे के साथ नजर आए थे। साथ ही सोफी शाइन ने सोशल मीडिया पर भी शिखर धवन को फॉलो किया है। इसके बाद से ही इस खबर ने तुल पकड़ ली है कि धवन की नई गर्लफ्रैंड बन गई है। हालांकि इस पर धवन का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
View this post on Instagram
तस्वीर पर यूजर्स बोलें….
शिखर धवन और सोफी की इस वायरल तस्वीर पर लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं-
एक ने लिखा, ”उधर हार्दिक .. इधर गब्बर दोनो भाई दोनो तबाही।”
दूसरे ने लिखा, ”सेक्सी पसंद, गब्बर को हमेशा विदेशी पिचों पर खेलना पसंद था।”
तीसरे ने लिखा, ”उनको जीने दो।”
फिर एक ने लिखा, ”उसने अभी तक विदेशियों से सबक नहीं सीखा है।”
किसी ने लिखा, ”कई बड़े तो तलाक हो रहे है 2025 में।”
इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि गब्बर का रिएक्शन नहीं आया है।

