Ikkis Film Premiere: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हिमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग 29 दिसंबर की शाम मुंबई में रखी गई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। इसमें रेखा , सलमान खान, जेनेलिया – रितेश देसमुख, अर्जुन कपूर, सिमर भाटिया, अमीषा पटेल जैसे कई सितारे ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
सनी देओल और बॉबी देओल
सनी देओल और बॉबी देओल दोनों काफी इमोशनल दिखें। दोनों अब तक पिता के निधन के गम से नहीं उबरे। दोनों के लिए उनके पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस बहुत मायने रखती है। जब सनी और बॉबी देओल ने पिता की तस्वीर देखी उनकी नम आंखे साफ दिखाई दे रहीं थी।

रेखा और सलमान खान दिखे इमोशन
फिल्म की फेमस एक्ट्रेस रेखा हिमैन की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची। उन्होंने वहां धर्मेंद्र की लगी तस्वीर को देखकर उन्हें नमन किया।

वहीं सलमान खान धर्मेंद्र के पोस्टर को देखते हुए इमोशनल नजर आएं, बता दें कि, बिग बॉस 19 के फिनाले में भी सलमान खान ने धर्मेंद्र को याद किया था, और काफी इमोशनल नजर आएं थे।

अक्षय कुमार की भांजी ‘इक्कीस’ से किया डेब्यू
इक्कीस फिल्म से अगस्त्य नंदा लेडी लव के किरदार में है। अगस्त्य अक्षय कुमार की भांजी हैं और वो इस फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान वो ब्लैक और व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आईं। वो इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

इस फिल्म से सिमर भाटिया भी अपने एक्टिंग करियर की शरुआत करने जा रहें हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म होगी। वो ब्लू कलर के कोट पैंट शूट में नजर आएं और अगस्त्य नंदा के साथ पोज भी दिएं।



कुछ दिन पहले ईशा देओल ने शेयर किया था धर्मेंद्र का वीडियो
ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर पिता धर्मेंद्र देओल का एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो धर्मेंद्र के निधन के पहले की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के सेट का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस पर बॉबी देओल ने भी कॉमेट किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
निधन के पहले हिमैन का आखिरी मैसेज
शेयर की गई वीडियो में धर्मेंद्र बेहद इमोशनल नजर आ रहें है, उन्होंने वीडियो में कहा कि- ‘मैडॉक फिल्म के साथ होने पर मुझे बेहद खुशी है। टीम, कैप्टन श्रीराम जी। फिल्म बहुत अच्छी बनी है। मुझे लगता है कि इंडिया और पाकिस्तान दोनों को ये फिल्म देखनी चाहिए। आज मैं शूटिंग के आखिरी दिन में खुशी के साथ बहुत दुखी हूं।’
आखिरी में धर्मेंद्र ने फिल्म इक्कीस की टीम से हाथ जोड़कर कहा, ‘आई लव यू ऑल, कुछ कहीं कोई गलती हो तो उसके लिए क्षमा करना।’

कब होगी हिमैन की आखिरी फिल्म रिलीज
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज डेट आगे पोस्टपोन कर दी है, अब फिल्म 25 दिसंबर की जगह 1 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एम. एल. खेत्रपाल के किरदार में नजर आएंगे। जोकि पिता का रोल है।
एक्टर की 24 नवंबर को हुई मौत
एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर की लगभग दोपहर 1 बजे निधन हो गया, जिसके बाद उनके फैमिली के साथ- साथ फिल्मी जगत में भी मातम पसर गया। 12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनके डॉक्टरों ने बताया कि अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा।
डिस्चार्ज के बाद सुरक्षा के किए गए थे खास इंतजाम…
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र एम्बुलेंस से अपने जुहू स्थित घर लौटे। पुलिस ने मीडिया और भीड़ को रोकने के लिए उनके घर के पास वाली गली बंद कर दी।
सांस लेने में थी दिक्कत
एक्टर को सासं लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से धर्मेंद्र कभी हॉस्पिटल में भर्ती हो रहें हैं, तो कभी घर लौट रहें हैं।
