Dharmendra Hospital Video Leak: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कुछ दिनों पहले हॉस्पिटल में एडमिट थे, तब उनका 12 नवंबर को एक वीडियो लीक किया गया था, जिसमें धर्मेंद्र वेंटीलेटर में नजर आ रहे थे और देओल परिवार काफी इमोशन दिखे। वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इस पर देओल परिवार के साथ कई सेलिब्रिटीज ने भी नाराजगी जताई।
हालांकि वीडियो लीक करने वाले एक हॉस्पिटल स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रवेसी का उल्लंघन करने पर स्टाफ की गिरफ्तारी…
रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉस्पिटल से लीक हुए वीडियो की जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि यह वीडियो हॉस्पिटल के ही एक कर्मचारी ने बनाया और बाहर शेयर किया।
View this post on Instagram
पुलिस ने गुरुवार शाम उसे निजता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
अमिताभ बच्चन की क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा…
धर्मेंद्र के वीडियो और झूठी खबरों के बीच, अमिताभ बच्चन ने फेसबुक और X पर एक पोस्ट साझा कर लिखा—
“कोई एथिक्स नाम की चीज ही नहीं।”
उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस पोस्ट को धर्मेंद्र के मामले से जोड़ा जा रहा है।

IFTDA ने मीडिया की ‘असंवेदनशील कवरेज’ पर जताई कड़ी आपत्ति…
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने धर्मेंद्र की सेहत पर कुछ पैपराजी द्वारा की गई कवरेज को ‘अमानवीय’ बताया।

एसोसिएशन ने एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज करवाई और ऐसी हरकत पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
करण जौहर और मधुर भंडारकर भड़के…
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा कि मीडिया को इस मुश्किल समय में देओल परिवार की निजी गोपनीयता का सम्मान करना चाहिए।
मधुर भंडारकर ने लिखा कि- ‘मीडिया के लिए अब समय आ गया है कि वह देओल परिवार की निजी गोपनीयता का सम्मान करे। खासकर ऐसे मुश्किल समय में, उन्हें वह शांति और सुकून देना चाहिए जिसकी उन्हें सच में जरूरत है।’
It’s high time for the media to respect the Deol family’s personal privacy. Let’s offer them the peaceful space they truly need, especially during challenging times. 🙏🏻
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 13, 2025
वहीं करण जौहर ने अपनी पोस्ट में कहा-
“जब बुनियादी शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों और हमारे व्यवहार से निकल जाते हैं, तो हमें समझ जाना चाहिए कि हम एक बर्बाद होती नस्ल बन रहे हैं। कृपया उस परिवार को अकेला छोड़ दीजिए। वे पहले ही भावनात्मक रूप से बहुत कुछ झेल रहे हैं। एक जीवित लीजेंड, जिन्होंने हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया है, उनके लिए पैपराजी और मीडिया का यह तमाशा देखना दिल तोड़ देने वाला है। यह कवरेज नहीं है, यह अपमान है।”

अमीषा पटेल सहित अन्य सेलेब्स ने भी प्राइवेसी की अपील…
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि-
‘मैं वाकई से मानती हूं कि मीडिया को इस समय देओल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।’

घर में है इलाज जारी…
सुपरस्टार धर्मेंद्र को 12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके डॉक्टरों ने बताया कि अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा, जैसा कि परिवार की इच्छा थी।
सांस लेने में थी दिक्कत…
एक्टर को सासं लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से धर्मेंद्र कभी हॉस्पिटल में भर्ती हो रहें हैं, तो कभी घर लौट रहें हैं।
डिस्चार्ज के बाद सुरक्षा के इंतजाम…
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र एम्बुलेंस से अपने जुहू स्थित घर लौटे। पुलिस ने मीडिया और भीड़ को रोकने के लिए उनके घर के पास वाली गली बंद कर दी।
