Dharmendra Hospital Video: बॉलीवुड के 89 साल के सुपरस्टार दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जो की अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट के जारिये अपने फैंस से जुड़े रहते है, और हाल हि में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो हॉस्पिटल में बेड पर लेटे नजर आ रहें हैं। उन्हें ऐसे देख फैंस की चिंता बढ़ गई है।
Read More: Hema Malini Controversy: हेमा मालिनी के जगन्नाथ मंदिर जाने पर बवाल, केस दर्ज..
फिजियोथैरेपी ले रहे एक्टर…
हाल हि में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने हेल्थ की अपडेट दी और उसमें धर्मेंद्र फिजियोथैरेपी करवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक शक्स उन्हें एक्सरसाइज कराते नजर आ रहा है। एक बैंड के जरिए उनके पैरों को घुमाया जा रहा है। इसमें धर्मेंद्र ने ब्लैक पैंट और पिंक शर्ट पहन रखी है।

कैप्शन में दिया हेल्थ अपडेट..
एक्टर ने वीडियो के कैप्शन में सबका ख्याल रखने को कहा और लिखा कि- दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं फिट और स्वस्थ रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूँ। योग, व्यायाम और …अब फिजियोथेरेपी। मैं अपने फिजियोथेरेपिस्ट प्रिय अमित कोहली का आभारी हूँ। आप सभी को प्यार, अपना ख्याल रखें।
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले जारी किया था जिम करते हुए वीडियो..
हाल हि में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते नजर आ रहें हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि, इन दिनों फिल्मों से दूर एक्टर अपने गांव में देसी लाइफ जी रहे हैं। अपने खानपान और फिटनेस का खास ख्याल रखते नजर आ रहें हैं।
Dharmendra Gym Video: एक्टर का वीडियो वायरल…
एक्टर ने अपनी एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- “दोस्तों, आपका मनोरंजन करने और आपको प्रेरित करने के लिए पैदा हुआ हूँ… आप सभी को प्यार, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें 🙏💕💕💕💕💕💕💕💕💕🧿।”
इस वीडियो में एक्टर जिम में बैठे है, अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं। धर्मेंद्र अपनी मजबूत टांगे दिखाते हैं। और हंसते हुए छोटे बच्चे की तरह एक्सर साइज करते हुए उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस पर उनके बच्चे और सेलेब्स के साथ – साथ उनके फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
एक्टर के बेटे बॉबी देऔल और ईशा ने किया कमेंट..

Dharmendra Gym Video: सेलेब्स के आए रिएक्शन…
इस वीडियो को देखकर कई सेलेब्स ने कमेंट किया, अमीशा पटेल ने लिखा कि- ‘The most handsome n the kindest hearted gentleman !!!! In a league n class of his own’ मनोज मल्होत्रा ने कमेंट करते हुए लिखा कि -❤️❤️❤️love u dharam ji ❤️🙏🙏one n only he man in our film industry ❤️❤️🙏, बख्तियार ईरानी ने कहा कि- Smiling face and that lovely motivation for all the elders😍😍 love u sir @aapkadharam, रेमो, अनिल कपूर, टाइगर श्राफ जैसे कई सेलेब्स ने कमेंट कर तारीफ करते हुए खुशी जाहिर की।

फैंस ने लुटाया प्यार..
धर्मेंद्र का वीडियो को देखकर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ”Ur real he man fir us sir aise he fit and fine raho sir love u” एक ने लिखा, ”धर्मपाजी मेरा एक सपना है मैं इस जन्म में आपसे मिल सकूं धर्म पाजी मेरा यह सपना पूरा कब होगा” एक ने लिखा, ”Sir You are an inspiration and idol for everyone 💪💪 I wish you stay healthy and young forever ❤️🙏” एक ने लिखा, ”ऐसा जीवन हम रोज जीते है हम गांव से आते है।” इस तरह से लोग बातें कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले दिखे थे चोटिल..
एक्ट्रर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसे देख उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे। वीडियो में धर्मेंद्र एक हॉस्पिटल से बाहर निकलते दिखाई दे रहें थे। और उनकी आंखो में पट्टी बंधी हुई थी।

वीडियों में लोग उनसे उनकी आंख की चोट के बारें में पूंछते हैं, तो धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए कहते है कि- ‘मुझमें बहुत दम है। अभी भी जान रखता हूं मैं।’ लास्ट में कहा कि – ‘i am strong’
Dharmendra Gym Video: धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट की बात करें तो…
एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से की थी। धर्मेंद्र साल 2024 में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। इसके अलावा, साल 2023 में वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी रोमैंटिक अंदाज में नजर आए थे।

अपकमिंग प्रोजेक्ट..
एक्टर धर्मेंद्र का अपकमिंग प्रोडजेक्ट की बात करे तो वो जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी एक यंग आर्मी ऑफिसर की जिंदगी पर आधारित है, इस फिल्म में धर्मेंद्र उस आर्मी ऑफिसर के पिता का किरदार निभा रहे हैं।
