Dharmendra Eye Injury Video: बॉलीवुड के 89 साल के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जो की अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट के जारिये अपने फैंस से जुड़े रहते है, इसी बीच एक्ट्रर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं। वीडियो में धर्मेंद्र एक हॉस्पिटल से बाहर निकलते दिखाई दे रहैं हैं। और उनकी आंखो में पट्टी बंधी हुई हैं।
Read More: Aashiqui 3’ Shooting Video Viral: कार्तिक का सेट से वीडियो लीक, फैंस बोले कबीर सिंह..
Dharmendra Eye Injury Video: धर्मेंद्र को देख चिंतित फैंन्स..
वायरल वीडियो में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया, इस दौरान उनकी आंखो में पट्टी बंधी हुई हैं। उनकी चोट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं। वीडियों में लोग उनसे उनकी आंख की चोट के बारें में पूंछते हैं, तो धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए कहते है कि- ‘मुझमें बहुत दम है। अभी भी जान रखता हूं मैं।’ लास्ट में कहा कि – ‘i am strong’

एक्टर को कैसे लगी चोट…
बताया जा रहा है कि, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आंखों में कोई चोट नहीं लगी बल्कि उनकी आंखो की सर्जरी हुई है। मंगलवार को बॉलीवुड के हिमैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर को मंगलवार को मुंबई के अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया, जिसमें बाई आंख पर पट्टी बंधी हुई थी।
View this post on Instagram
Dharmendra Eye Injury Video: वीडियो देख यूजर्स ने दिए रिएक्शन..
हिमैन ने सर्जरी के बाद जब उनसे आंख के बारे में पूछा तो उन्होंने खुद को स्ट्रांग कहा जिसके बाद यूजर्स की तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई, जिसमें से एक ने कहा कि-” The real legend ❣️💪..Speedy recovery Dharam ji”, एक ने चिंता जताते हुए लिखा कि – love you @aapkadharam ji get well soon, एक ने लिखा कि – Pls, आप अपना ध्यान रखिएं Dharm जी 🙏, एक ने अफसोस जताते हुए लिखा कि- अफसोस की बात है एक भी बेटा साथ नहीं है, ऐसे वक्त में। एक ने लिखा कि- Live long and healthily, Tauji। कुछ इस तरह से यूजर्स ने जताई चिंता।

धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट की बात करें तो…
एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से की थी। धर्मेंद्र साल 2024 में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। इसके अलावा, साल 2023 में वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी रोमैंटिक अंदाज में नजर आए थे।
अपकमिंग प्रोजेक्ट..
एक्टर धर्मेंद्र का अपकमिंग प्रोडजेक्ट की बात करे तो वो जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी एक यंग आर्मी ऑफिसर की जिंदगी पर आधारित है, इस फिल्म में धर्मेंद्र उस आर्मी ऑफिसर के पिता का किरदार निभा रहे हैं।
