Reporter- Mukesh Singh
पीथमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने चोरी हुए तेल के टैंकर व उसमें भरा लाखों रुपए का सोयाबीन तेल बरामद किया।वही पुलिस ने टैंकर से खाद्य तेल चोरी करने वाले एक आरोपी को भी पकड़ा है। जबकि मास्टरमाइंड टैंकर चालक अभी भी फरार बताया जा रहा है। पकड़े गए खाद्य तेल और टैंकर की कीमत लगभग 54 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी देते हुए जांच अधिकारी उपनिरीक्षक लोकेंद्र चौधरी ने बताया कि फरियादी गिरिश इन्दौर द्वारा प्रकाश साल्वेक्स कम्पनी पीथमपुर से सोयाबीन का करीब 27 टन खरीद कर टैंकर चालक गुलाबसिंह राजपुत के साथ टैंकर इन्दौर के लिए रवाना किया था। किन्तु आरोपी गुलाब सिह ने माल तय स्थान पर न पहुंचा कर अपना मोबाइल बन्द कर रास्ते में ही अफरा तफरी कर अमानत में ख़यानत कर दी। पुलिस मामले की सूचना लगते ही गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर ,आरोपी का पता लगाने में तकनीकी सहयोग व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी धर्मेन्द्र निवासी सागौर कुटी को गिरफ्तार किया है। वही सख्ती से पुछताछ करने पर उसने सारा घटना क्रम पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र की निशानदेही पर सोयाबीन तेल से भरा टैंकर व उसके द्वारा खरीदा गया सोयाबीन तेल करीब 27 टन वजनी व टैंकर कुल 54 लाख कीमत का माल जप्त किया है। वही टैंकर चालक गुलाब सिह फरार बताया जा रहा है, पुलिस तलाश में जुटी है,।