Dhar: आदिम जाति सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मण्डलोई के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई , आय से अधिक संपत्ति का मामला , धार इंदौर और मानपुर में चल रही है एक साथ कार्रवाई
लोकायुक्त इंदौर के द्वारा कनी राम मंडलोई जो की सहायक प्रबंधक छोटा जामनियां में पदस्थ है उनके भाई जो की धार के कॉलेज में पदस्थ हैं जो प्रोफेसर है हेम सिंह मंडलोई है इनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला की शिकायत प्राप्त होने पर उक्त शिकायत का सत्यापन करवाया गया शिकायत सही पाए जाने पर उनके विरुद्ध FIR कर माननीय न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त किया गया है अलग-अलग पांच स्थानों पर लोकायुक्त इंदौर की कारवाई जा रही है छोटा जामनिया में कार्यवाही की गई और इंदौर और उनके गांव और फार्म हाउस पर स्थित उनके धार स्थित निवास पर रेट की गई है।उनकी जो प्राप्त आय हैं 3 करोड़ 28 लाख है इनके द्वारा 5 करोड़ का बव्यय किया गया है इस आधार पर आय से अधिक संपत्ति के आधार पर प्रकरण दर्ज कर पांच स्थानों पर कार्रवाई की गई है।