Dhanush Mrunal Wedding Date: साउथ के फेमस सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड के जानी – मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों डेटिंग को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ठाकुर और धनुष जल्द एक – दूसरे से शादी करेंगे।
Dhanush Mrunal Wedding Date: कब होगी दोनों की शादी?
रिपोर्ट के अनुसार, अगले महीने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर दोनों शादी करने वाले हैं। यह शादी पूरी तरह से प्राइवेट रखी जाएगी, जिसमें दोनों के क्लोज फ्रैंड और परिवार ही बस मौजूद होगा।
हालांकि, इस पर धनुष और मृणाल ठाकुर की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Dhanush Mrunal Wedding Date: कैसे आईं डेटिंग की खबरें?
साल 2025 में मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ रिलीज हुई है, जिसके प्रीमियर में मृणाल और धनुष साथ नजर आएं थे तब से ही दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आ रही है।
इसके बाद जब साउथ एक्टर धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क’ की रैप- अप पार्टी में मृणाल ठाकुर नजर आई थी, जिसके बाद से डेटिंग की खबरें तेज हो गईं। मृणाल ठाकुर और धनुष एक -दूसरे को तो फॉलो करते ही हैं। साथ ही मृणाल धनुष की दोनों बहनों को भी फॉलो करती हैं। इस बात ने भी फैंस का ध्यान खींचा।

एक्ट्रेस ने डेटिंग की खबरों से किया था इंकार
धनुष और मृणाल के रिलेशनशिप की खबरे सामने आने के बाद जब एक्ट्रेस से दोनों के रिश्ते के बारे में सवाल किया गया। तब मृणाल ने कहा कि वो और धनुष सिर्फ अच्छे दोस्त है। और ‘सन ऑफ सरदार-2’ के प्रीमियर में धनुष को अजय देवगन ने इनवाइट किया था।
Also Read-Honey Singh Controversy: हनी सिंह ने पहले किया अश्लील कमेंट्स फिर मांगी माफी!

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, “दोनों की डेटिंग की बात सच है। लेकिन उनका रिलेशनशिप नया है, इस वजह से उन्होंने इसे पब्लिक नहीं किया है। दोनों को घूमने-फिरने या एक साथ देखे जाने से परेशान नहीं होते हैं। दोनों की सोच और पसंद काफी मिलती-जुलती है। उनके दोस्त दोनों को सपोर्ट कर रहे हैं।”
Also Read-Happy Patel Social Media Review: ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ फिल्म रिलीज, जानिए रिव्यू और कहानी…
2004 में धनुष ने रजनीकांत की बेटी से की थी शादी
साल 2004 में धनुष ने साउथ के दिग्गज एक्टर रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। दोनों के दो बेटे भी है, जिनका नाम यात्रा और लिंगा हैं। लेकिन साल 2022 में धनुष ने तलाक की अनाउंसमेंट की और 2024 में ऑफिशियल रुप से तलाक ले लिया।
Also Read-Ganesh Jayanti 2026 Date: कब है गणेश जयंती? जानिए शुभ मुहूर्त और भद्राकाल का समय..
