
Dhanshree Reaction On Divorce
Dhanshree Reaction On Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों 4 साल बाद अलग हो चुके है। कुछ दिन पहले 20 मार्च गुरुवार को दोनों का आधिकारिक रुप से तलाक हो चुका हैं। ऐसे में धनश्री का एक नया गाना रिलीज हुआ है। यह गाना पति के धोकेबाजी पर आधारित है। इसकी वजह से लोगों का मानना है, कि ये कही धनश्री की रियल स्टोरी तो नहीं, कही यूजी ने उन्हें धोखा तो नहीं दिया।
धनश्री का नया गाना..वायरल..
कोरियोग्राफर धनश्री का नया म्यूजिक वीडियो उनके तलाक के बीच रिलीज हुआ, इस गाने का टाइटल, ‘देखा जी देखा मैंने, दिल का रोना देखा, गैरों के बिस्तर पे, अपनों का सोना देखा…।’ टी-सीरीज के इस गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। वहीं इसकी सिंगर ज्योति नूरन हैं। इस गाने में धनश्री और उनके साथ ईश्वक सिंह नजर नजर आ रहें हैं।
Dhanshree Reaction On Divorce: गाने की स्टोरी क्या हैं…
धनश्री के इस गाने में एक ऐसे कपल की स्टोरी दिखाई गई है, जिनकी शादी हो चुकी होती है। और दोनों एक- दूसरे के साथ खुश दिखाई देते हैं। लेकिन पति धोखा दे रहा होता है। उसका किसी और से अफेयर चल रहा होता है। फिर एक दिन पत्नी के सामने सच्चाई सामने आ जाती हैं। उसके पहले उसकी पत्नी उसके दोस्त से बात करती है तो लड़का गुस्से में उस पर हाथ उठा देता हैं। और पति खुद धोकेबाज निकलता है।
क्या यूजी ने धनश्री के दिया था धोखा..
धनश्री के इस नये वीडियो सांग के आते ही लोगो के मन में सवाल उठ रहें हैं कि – क्या धनश्री की असली कहानी तो नहीं हैं। लोगो के तरह तरह के रिएक्शन सामने आ रहें हैं। कोई धनश्री के डांस की तारीफ कर रहा तो कोई चहल का सपोर्ट करते हुए उन पर भद्दे कंमेट कर रहे हैं।
Dhanshree Reaction On Divorce: यूजर्स ने गाने पर दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन..
धनश्री का किया सपोर्ट..
कुछ यूजर्स ने धनश्री का सपोर्ट और तारीफ की एक ने लिखा – स्ट्रांग इंडिपेंडेंट वोमेन तो किसी ने लिखा- “u look so pretty “वहीं दूसरे ने लिखा- ‘You deserve so much better ma’am 😍😍😍’ एक ने लिखा कि- ऐसा धनश्री ने क्या किया है जो लोग इतना गली दे रहें हैं।
धनश्री पर किए भद्दे कमेंट…
यूजर धनश्री के गाने की तारीफ से ज्यादा लोगों ने उन्हें ट्रोल कर रहें है। उन पर तरह- तरह के इल्जाम लगा रहें है। एक यूजर ने लिखा कि- ‘Gairo ke pasio se khudka career banta dekha 😂✨️ if you are so selfindependent and self earning kisi ke tukde pe q palna hai’, दूसरे ने भद्दा कमेंट करते हुए लिखा कि- ‘कोठे पे चली जा ज्यादा पैसे मिलेंगे 🥺’ एक ने लिखा- Be your own sugar daddy, वहीं एक ने लिखा कि- ‘अकेला गालियां दूंगा तो विवाद हो सकता है मेरे पास 4.75 cr नहीं है 😂’ ऐसे कई सारे कमेंट है जो धनश्री पर किचड़ उछालने का काम कर रहें हैं।
Dhanshree Reaction On Divorce: 20 मार्च को हुआ था तलाक..
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरे काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। ऐसे में शादी के 4 साल बाद 20 मार्च गुरुवार को दोनों का आधिकारिक रुप से तलाक हो चुका है। मुबई फैमिली कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी है। चहल के वकील ने इस बात की पुष्टि भी की थी।
चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने दोनों के तलाक की पुष्टि की करते हुए कहा कि “तलाक हो चुका है। शादी टूट चुकी है।” जब अदालत के बाहर मीडिया ने वकील से एलीमनी अमाउंट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, “कुछ नहीं, इससे अधिक ज्यादा कोई कमेंट नहीं।”
यूजी की टीशर्ट ने खींचा था ध्यान..
चहल जब तलाक के लिए कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई थी। और साथ ही मास्क भी लगा रखा था, लेकिन चहल की टीशर्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया जिसमें लिखा था ‘Be your owm sugar daddy’
आपको बता दें कि इसका मतलब ‘आर्थिक रूप से इंडिपेंडेंट होना’ और ‘अपना ख्याल खुद रखना’, ‘आर्थिक मदद के लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना’ होता है। अब सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रही है।
वहीं धनश्री की बात करे तो उन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लू जींस के साथ ब्लैक कलर का सनग्लास लगाए हुए थीं। दोनों ने मीडिया से कोई बात नहीं की। बिना कोई बयान दिए दोनों कोर्ट रूम के अंदर चले गए।
Dhanshree Reaction On Divorce: चहल देंगे 4.75 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता
जस्टिस जमादार ने इस बात की भी पुष्टि की कि चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे। हालांकि, फैमिली कोर्ट ने पहले इस बात का उल्लेख किया था कि चहल ने पूरी रकम अदा नहीं की थी और उन्होंने केवल 2.37 करोड़ रुपये ही दिए थे। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के इस फैसले को नकारते हुए तलाक की प्रक्रिया को जल्दी खत्म करने की बात की।
Dhanshree Reaction On Divorce: धनश्री ने हटाया था चहल का नाम
2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम के यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। अब वह धनश्री वर्मा ही लिखती हैं।इसके बाद उनके तलाक की अफवाहें और तेज हो गईं थी। हालांकि, बाद में क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया।
जनवरी में दोनों ने एक- दूसरे को सोशल मीडिया में अनफॉलो कर दिया था, और चहल ने तो धनश्री के साथ की सारी फोटो भी डिलीट कर दी थी। तभी से दोनों के तलाक की खबरों ने तुल पकड़ ली थी, वहीं आज 20 मार्च को उनका तलाक हो गया।
कुछ इस तरह शुरु हुई थी लव स्टोरी..
कोरोना काल के समय लॉकडाउन के दौरान दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। धनश्री ने एक शो के दौरान अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था- “लॉकडाउन के दौरान ज्यादा मुकाबले नहीं हो रहे थे। ऐसे में सभी क्रिकेटर खाली थे। इस बीच चहल ने डांस सीखने का मन बनाया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे डांस वीडियो देखे थे। मैं पहले डांस टीचर भी थी। उन्होंने मुझसे डांस सीखने की बात कही और मैं तैयार भी हो गई।”