Dhanendra Sahu Naxalism Congress BJP policy : छत्तीसगढ़ के पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने नक्सलवाद के खत्मे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर कांग्रेस की अपनाई गई नीति का लाभ भाजपा उठा रही है।
नक्सलवाद के खत्मे पर बयान
धनेंद्र साहू ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर कांग्रेस की नीति का लाभ भाजपा उठा रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पारदर्शिता है तो आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पूरी सूची जारी की जाए। यह भी बताया जाना चाहिए कि अब तक कितने नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, कितने मारे गए हैं और कितनों को गिरफ्तार किया गया है।
READ MORE :सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट,छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर
धनेंद्र साहू ने खाद को लेकर सरकार को घेरा
धान खरीदी को लेकर कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर ऐसी स्थिति बनाई जा रही, जिससे किसान गैरवाजिब दाम पर अपने धान को बेचने के लिए मजबूर हो जाएं. धनेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस ने समर्थन मूल्य पर सोसायटी के माध्यम से धान खरीदी की बेहतर व्यवस्था की थी. भाजपा किसानों की धान पूरी तरह से नहीं खरीदने की साजिश रच रही है, लेकिन अब जानकारी है कि 17 नवंबर से खरीदी शुरू होगी, क्योंकि 15 और 16 तारीख को शनिवार-रविवार है.
भाजपा की नीति पर टिप्पणी
धनेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा सरकार नक्सलियों के आत्मसमर्पण को इवेंट की तरह पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को सरेंडर करने वाले 103 नक्सलियों का पूरा प्रोफाइल जनता के सामने रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सली छुपे हुए हैं और अपनी गतिविधियों को जरूर कम कर दिए हैं या हो सकता है किसी नई तैयारियों में हैं।
धनेंद्र साहू ने नक्सलवाद के खत्मे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर कांग्रेस की नीति का लाभ भाजपा उठा रही है। उन्होंने सरकार से पारदर्शिता की मांग की है और नक्सलियों के आत्मसमर्पण की पूरी सूची जारी करने की मांग की है।
