Dhanashree Reaction on Trollers: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों 4 साल बाद अलग हो चुके है। कुछ दिन पहले 20 मार्च को दोनों ने आधिकारिक रुप से तलाक ले लिया हैं। और तलाक के बाद से ही लोग इस तलाक के लिए धनश्री को जिम्मेदार मान रहें है, और उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। ऐसे में धनश्री ने पहली बार अलोचको पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा – वो आलोचनाओं पर ध्यान नही देती वो सिर्फ अपने काम पर फोकस करती हैं।
Read More: Sonakshi Sinha 38th Birthday: सोनाक्षी सिंहा का 38वां जन्मदिन आज…
धनश्री का आलोचको को जबाव…
मीडिया रिपोर्स के अनुसार, धनश्री अपने तलाक के बाद हुई अलोचना पर कहा – “लोग सच्चाई से कोसों दूर हैं। मैं इन बातों पर सफाई नहीं देती क्योंकि मुझे अपनी परवरिश और संस्कारों पर पूरा भरोसा है। मैं हमेशा गरिमा और शालीनता बनाए रखने में विश्वास करती हूं। दूसरों को नीचा दिखाना कभी मेरा तरीका नहीं रहा और मेरा मानना है कि इससे किसी को जीवन में आगे बढ़ने में मदद नहीं मिलती।”
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि –
“मैं अपने काम में ही लगी रहती हूं और मेरी नीयत हमेशा अच्छी रही है। आत्मविकास, खुद से प्यार करना और अनुशासन ही मेरी जिंदगी में सबसे जरूरी बातें रही हैं। मुझे भरोसा है कि एक दिन उनकी सच्चाई खुद सबके सामने आ जाएगी।”
View this post on Instagram
‘क्या वह दोबारा प्यार को मैका देंगी’ सवाल पर धनश्री…
धनश्री ने कहा- ‘प्यार की बात करें तो ऐसी चीजें प्लान नहीं की जातीं और अगर नसीब में अच्छा लिखा है, तो क्यों नहीं कौन प्यार नहीं चाहता अपनी जिंदगी में?
कुछ इस तरह से लोगों ने किया था ट्रोल…
यूजर धनश्री को ट्रोल किया। उन पर तरह- तरह के इल्जाम लगाए। एक यूजर ने लिखा कि- ‘Gairo ke pasio se khudka career banta dekha 😂✨️ if you are so selfindependent and self earning kisi ke tukde pe q palna hai’, दूसरे ने भद्दा कमेंट करते हुए लिखा कि- ‘कोठे पे चली जा ज्यादा पैसे मिलेंगे 🥺’ एक ने लिखा- Be your own sugar daddy, वहीं एक ने लिखा कि- ‘अकेला गालियां दूंगा तो विवाद हो सकता है मेरे पास 4.75 cr नहीं है 😂’ ऐसे कई सारे कमेंट है जो धनश्री पर किचड़ उछालने का काम कर रहें हैं।

Dhanshree Chahal Divorce Reason: 20 मार्च को हुआ था तलाक..
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरे काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। ऐसे में शादी के 4 साल बाद 20 मार्च गुरुवार को दोनों का आधिकारिक रुप से तलाक हो चुका है। मुबई फैमिली कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी है। चहल के वकील ने इस बात की पुष्टि भी की थी।

चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने दोनों के तलाक की पुष्टि की करते हुए कहा कि “तलाक हो चुका है। शादी टूट चुकी है।” जब अदालत के बाहर मीडिया ने वकील से एलीमनी अमाउंट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, “कुछ नहीं, इससे अधिक ज्यादा कोई कमेंट नहीं।”
जल्द तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी धनश्री..
कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में पहचान बना चुकीं धनश्री वर्मा अब एक्टिंग करियर की ओर भी तेजी से कदम बढ़ा रही हैं। वह जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम है ‘आकाशं दाटी वस्तावा’, जिसमें वह अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।
View this post on Instagram
धनश्री ने अपने करियर की शुरुआत डांस और कोरियोग्राफी से की थी। उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए लोकप्रियता हासिल की और कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। धीरे-धीरे उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और राजकुमार राव की हालिया फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में एक गाने ‘टिंग लिंग सजना’ के ज़रिए सुर्खियां बटोरीं। इस गाने में उनका डांस और स्क्रीन प्रेजेंस काफी तारीफें बटोर चुका है।
View this post on Instagram
