Dhanashree New Dance Video: धनश्री वर्मा आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालहि में धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरों के बीच धनाश्री ने “टच मी टच” गाने में धमाकेदार डांस करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल में वीडियों शेयर किया है, जिसके बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें। यूजर्स के अलग- अलग रिेएक्शन सामने आ रहें है। वैसे धनश्री आए दिन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। और फोटो – वीडियों शेयर करती रहती हैं।

आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का शादी के 4 साल बाद तलाक की खबरों ने तूल पकड़ ली है। नकाफी समय पहले दोनों ने एक- दूसरे को सोशल मीडिया में अनफॉलो कर दिया था, और चहल ने तो धनश्री के साथ की सारी फोटो भी डिलीट कर दी थी। इसके बाद कुछ दिनों पहले ही दोनों को 20 फरवरी को फैमिली कोर्ट में देखा गया था। बताया जा रहा है कि दोनों के तलाक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
धनश्री ने डांस कर मचाया बवाल
तलाक के बाद हाल ही में धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह फिल्म ‘धूम 2’ के गाने ‘डोंट टच मी’ पर डांस करती दिख रही हैं। धनाश्री के एक्सप्रेशन और ऊर्जा ने एक बार फिर से फैन्स का दिल जीत लिया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, “बस यूंही संडे मूड।”
तलाक के बाद धनश्री वर्मा के एलिमिनी को लेकर सवाल
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बीच, धनश्री वर्मा के एलिमिनी में मिलने वाली 60 करोड़ रुपये की बात को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, धनश्री वर्मा की वकील ने इस बात से इनकार किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लाइफस्टाइल और तलाक के बाद के हालात पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों उन्हें इस बात से ट्रोल कर रहे है, और कई उन्हें बुरा भला भी कह रहे है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने कमेंट कर दिए रिएक्शन..
धनश्री वर्मा के डांस वीडियो पर कई यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- “60 करोड़ की खुशी में डांस,” जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “अभी ही तो तलाक हुआ है, ऐसे में इस तरह के गाने पर कौन डांस करता है – डोंट टच मी।” तीसरे यूजर ने लिखा कि – “अरे शिट ध्यान ही नहीं दिया मैने इसको फॉलो किया है गलती कर दि unfollowing.. काश इसके जितने भी फॉलोअर्स हों 90% अनफॉलो कर दें इसको..” एक ने लिखा कि -“अगले की तलाश में..”।
युजवेंद्र ने 2020 में धनश्री से की थी शादी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दरअसल क्रिकेटर ने धनश्री की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए कॉन्टेक्ट किया था। फिर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई। दिसंबर 2020 में धनश्री और युजवेंद्र एक- दूसरे से शादी की थी।

धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था।
