Dhadak 2 Film Review: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एनिमल की फेम तृप्ति डिमरी की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ बॉक्सऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी जात-पात और प्रेम के बीच सामाजिक संघर्ष की है, जो भारतीय समाज में अब भी एक सेंसटिव मुद्दा है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहें हैं, लोगों को तृप्ति डिमरी की एक्टिंग काफी पसंद किया जा रहा है।
Read More: Dhadak 2 Trailer Release: इश्क और जात-पात के टकराव की कहानी, सिद्धांत-तृप्ति की जोड़ी ने मचाई धूम!
आपको बता दें कि, यह फिल्म 2018 की तमिल क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का हिंदी रीमेक बताई जा रही है।

क्या है ‘धड़क 2’ की कहानी…
धर्मा प्रोडक्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ फिल्म रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आ रही है। फिल्म का डायलॉग है— “अगर मरना या लड़ना हो, तो हमेशा लड़ने का ऑप्शन चुनना चाहिए।” यह लाइन फिल्म की थीम और टोन को बखूबी सेट करती है।

फिल्म ‘धड़क 2’ की कहानी नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) की है, जो एक दलित परिवार से ताल्लुक रखता है और वकालत की पढ़ाई कर रहा है। नीलेश एक ऐसे समाज की कल्पना करता है जहां बराबरी हो, सम्मान हो और हर किसी को जीने का हक मिले। इसी सफर में उसकी मुलाकात होती है विधि (तृप्ति डिमरी) से, जो एक ऊंची जाति के प्रभावशाली परिवार से आती है।

शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती होती है, फिर भरोसा और धीरे-धीरे एक गहरा प्रेम जन्म लेता है। साथ में भविष्य के सपने भी बुनने लगते हैं। लेकिन यह प्रेम जल्द ही जातिवादी सोच की दीवारों से टकराने लगता है। असली संकट तब आता है जब विधि के भाई रॉनी को इस रिश्ते की भनक लगती है।

आगे दिखाया जाता है कि…
इसके बाद नीलेश और विधि की जिंदगी में आता है संघर्ष, सामाजिक अपमान और हिंसा। प्यार अब सिर्फ भावना नहीं, बल्कि जिद और अस्तित्व की लड़ाई बन जाता है।

हालांकि यह कहानी ‘सैराट’ जैसी ही पृष्ठभूमि को छूती है—जहां एक दलित लड़के और ऊंची जाति की लड़की के प्रेम को समाज की बंदिशें ललकारती हैं—लेकिन ‘धड़क 2’ का प्रस्तुतीकरण थोड़ा नरम और भावनात्मक रूप से हल्का महसूस होता है।

जहां ‘सैराट’ में सामाजिक सच्चाइयों की गहराई और क्रूरता को बेझिझक दिखाया गया था, वहीं ‘धड़क 2’ में यह संघर्ष थोड़े सतही और फिल्मी ढंग से पेश किया गया है। फिर भी, फिल्म यह सवाल जरूर उठाती है: क्या आज भी प्यार जाति की बेड़ियों से आजाद नहीं हो पाया है?

धड़क 2: सैराट और अब परियेरुम पेरुमल का रीमेक
आपको बता दें कि ‘धड़क’ (2018) itself was a remake of Marathi blockbuster ‘सैराट’। और अब ‘धड़क 2’ परियेरुम पेरुमल के आधार पर बनी है, जो यह बताती है कि धर्मा प्रोडक्शंस सामाजिक रूप से प्रासंगिक रीमेक को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा है।
जानिए फिल्मों का रिव्यू…
Movie : #Dhadak2#Dhadak2Review : ⭐⭐⭐
The film is great, the writing is good. The story is heartwarming and the second part is emotional. The acting of the stars in the film is also good. ‘Dhadak 2’ is fine in most aspects, but the love story does not have the soul-stirring… pic.twitter.com/cIt4VnqUdG
— Uttam (@Utms_786) August 1, 2025
#Dhadak2
Dhadak 2: Bold, emotional love story on caste divide. Siddhant & Triptii shine, climax hits hard. First half slow, music average, but brave & realistic take on forbidden romance. Worth a watch! 🌿💔🎬#TriptiDimri #SiddhantChaturvedi https://t.co/fiJ8DVsnKt— Antarstaan (@Antar_staan) August 1, 2025
FACTS: #Dhadak2 will not be a bigger hit than #Saiyaara in terms of Box-office. But Dhadak 2 is a better film than Saiyaara for sure.
DHADAK 2 ONE OF THE BEST WRITTEN AND PERFORMED FILM OF THE YEAR. #Dhadak2Review #SiddhantChaturvedi | #TriptiiDimri @DharmaMovies pic.twitter.com/z2A6eIU53Y
— Cinema Kahani (@cinemakahani) August 1, 2025
FACTS: #Dhadak2 will not be a bigger hit than #Saiyaara in terms of Box-office. But Dhadak 2 is a better film than Saiyaara for sure.
DHADAK 2 ONE OF THE BEST WRITTEN AND PERFORMED FILM OF THE YEAR. #Dhadak2Review #SiddhantChaturvedi | #TriptiiDimri @DharmaMovies pic.twitter.com/z2A6eIU53Y
— Cinema Kahani (@cinemakahani) August 1, 2025
Totally agree. One of the best Hindi films in recent times. Hope people go and watch this film. Paisa double wasool ho jayega. It’s brilliantly good. #Dhadak2 https://t.co/oojvJlhZTE
— Jigyasa Singh (@JigyasaSin59214) August 1, 2025
A film around social issues should have two qualities, ie, bravery in story telling & honesty in performances! #Dhadak2 has both brimming to the T 💙
Everything lands! The performances, the dialogues, the emotional depth, the anger against retaliation & the messaging! ⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/Rol2qfPimX
— Amar Singh Rathore (@amarsr_1990) July 31, 2025
