Contents
देवास में 10 लाख की फिरौती के लिए 4 साल के बच्चे का अपहरण
Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास में दीपावली की रात एक 4 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया, और परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। लेकिन देवास पुलिस ने इस मामले में बेमिसाल तेजी दिखाते हुए सिर्फ 5 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं को धरदबोचा और बच्चे को सुरक्षित परिवार के पास पहुंचा दिया..
Dewas News: अपहरण करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार एक फरार
Dewas News: घटना देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र की है जहा 4 साल के बच्चे के अपहरण की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी। बच्चे की मां भावना बाई ने रात 9 बजे पुलिस को बताया कि उनका बच्चा अचानक गायब हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने तत्काल चार विशेष टीमों का गठन किया और जांच शुरू कर दी गई…
Read More: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई 10 हाथियों की मौत
Dewas News: पुलिस अधीक्षक, देवास पुनीत गेहलोद ने बताया कि हमने अलग-अलग टीमों को तुरंत सक्रिय किया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों की पहचान की। यह पूरी पुलिस टीम के प्रयासों का नतीजा है कि 5 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और बच्चा सुरक्षित लौट आया.
Dewas News: फरार आरोपी की भी जल्द होगी गिरफ्तारी
Dewas News: वहीं जांच में सामने आया कि अपहरणकर्ता धर्मेन्द्र सिंह राजपूत और उसके साथियों ने बच्चे को कुमारिया बनवीर के जंगल में छिपा रखा था। पुलिस ने घने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर मध्यरात्रि में बच्चे को बरामद किया। इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और एक आरोपी फरार है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही गई देवास पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा ने टीम की प्रशंसा की है और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है