10 महीने से फ्रिज में शड़ रही थी लाश

Dewas Murder Update: दिन व दिन लिव-इन रिलेशन में लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आ रहें हैं,कभी लड़की मना कर देती है शादी के लिए तो कभी लड़का, लेकिन अंजाम इतना बुरा नहीं होता जितना मप्र के देवास जिले में हुआ है…जहां लिव-इन में रह रहे लड़का औऱ लड़की के बीच विवाद जब बढ़ गया तब लड़की ने लड़के से बोला कि मुझे तुमसे शादी करनी है,लड़के ने मना किया तो झगड़ा शुरू हुआ और अंजाम झेला मृत लड़की ने मृत लड़की इसलिए क्योंकि संजय पाटीदार ने अपने दोस्त दवे के साथ मिलकर लड़की को मौत की सजा दे दी और बेरहमी से गला काट कर उसे फ्रिज में रख दिया।
पुलिस ने आरोपी संजय को किया गिरफ्तार

Dewas Murder Update: बस शरीर के 35 टुकड़े नहीं कीए लेकिन तरीका वही था और कूरता इतनी कि 10 महीने तक लाश फ्रिज में शड़ती रही। आपको बतादें की पुलिस के अनुसार मार्च 2024 से यह शव फ्रिज में ही रखा हुआ था जब कॉलोनी के लोगों ने घर से दुर्गंध आने की शिकायत की तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने समाज से की अपील

Dewas Murder Update: मुख्य आरोपी संजय पाटीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं विनोद दवे राजस्थान की जेल में बंद है पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य सबूत और जानकारी जुटा रही है सामाजिक ताने-बाने पर सवाल यह घटना रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और अमानवीय अपराधों की ओर इशारा करती है। पुलिस ने समाज से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
