Dewas Mata Mandir Controversy : मंदिर के पुजारी ने लिया यू टर्न
Dewas Mata Mandir Controversy : पुलिस ने सोमवार देर रात विधायक के गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष समेत 7 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। इनमें इंदौर के अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार और देवास के जीतू रघुवंशी के नाम शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आरोपियों को हिंदू औरंगजेब कहा है।
मामले में पुजारी परिवार का यू टर्न
इंदौर-3 विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष द्वारा देवास माता मंदिर पर पुजारी से मारपीट के विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। पुजारी परिवार ने विधायक पुत्र पर मारपीट के आरोप लगाए थे। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि मामले से विधायक पुत्र का लेना-देना नहीं है।
11 अप्रैल को हुआ था विवाद
विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल की आधी रात को करीब एक दर्जन वाहनों में अपने साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचे थे। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। इसे लेकर पुजारी से विवाद हुआ।शनिवार को पुजारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई। मुझे धमकाया गया। घटना से जुड़े वीडियो फुटेज भी सामने आए थे।
जानें क्या था मामला
इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला कई लोगों के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचा था और उसने 10 से अधिक वाहनों का काफिला लेकर ऊपर चढ़ गया. रुद्राक्ष जब काफिला लेकर माता टेकरी के पास पहुंचा तो करीब 1 बज रहा था. इस दौरान मां चामुंडा के पट बंद हो गए थे, लेकिन विधायक के बेटे ने पुजारी के बेटे से गेट खोलने की बात कही.
पुजारी के बेटे से की थी मारपीट
रुद्राक्ष शुक्ला पुजारी के बेटे से जिद करने लगा कि मंदिर का पट खोला जाए, लेकिन पुजारी के बेटे ने पट खोलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट कर दी. वहीं मौजूद गार्ड ने जब उन लोगों को समझाया तो उनके साथ भी अभद्रता की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Read More:- Baby Elephant Viral: मां ने दिया सहारा नन्हें हाथी ने जीत ली जंग
Watch Now:- Nation Mirror सरकार से करता है अपील ‘अवैध को करें वैध
