रिपोर्टर हेमंत गुर्जर
Dewas जिले के जंगलों में मृत तेंदुए मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बागली के जंगल के बाद अब कन्नौद के जंगल में एक और मृत तेदुआ वन विभाग को मिला है
परिक्षेत्र कन्नौद की बीट सोनखेड़ी के आरक्षित वन कक्ष में वन विभाग को मृत नर तेन्दुआ मिला वन विभाग की टीम एवं एस, टी, एस, एफ टीम घटनास्थल का निरिक्षण किया स्निफ़र डॉग द्वारा तेन्दूऐं के मृत्यु स्थल एवं आस पास के क्षेत्र की सर्चिंग कराई कि गई। तेन्दूऐं के शव का परीक्षण करने पर मृत नर तेन्दुआ के गले में गहरे घाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य मांसाहारी वन्यप्राणी से संघर्ष के कारण हमले से इस तेंदुए कि मौत हो सकती हे वन मंडलाधिकारी प्रदीप मिश्रा व उपवन मंडलाधिकारी एस एल यादव व अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे देवास जिले के जंगलों में मृत तेंदुआ मिलने की यह चौथी घटना सामने आई है बहर हाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी मृत्यु का कारण पता चल पाएगा
