
Youths celebration

पुलिस ने एक-एक को पकड़कर किया गंजा,कराई परेड
Devas Youths celebration: मध्य प्रदेश के देवास में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत की खुशी का जश्न मनाने के दौरान हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया. युवकों ने टीआई के साथ अभद्रता की और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रावाई करते हुए सभी को हिरासत में लिया और उनका मुंडन कर एमजी रोड पर जुलूस निकाला.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
युवकों का कराया मुंडन निकाला जुलूस (Devas Youths celebration)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया. भारत की जीत के बाद के देवास शहर के एबी रोड़ स्थित सयाजी द्वार पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. जीत की खुशी में उत्साहित लोग बम-पटाखे फोड़ने लगे. इससे राहगीर और वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालक मुश्किल से बचकर निकले. सिटी कोतवाली टीआई ने युवकों को समझाने की कोशिश की तो नाराज युवकों ने टीआई के साथ भी अभद्रता की. युवकों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. टीआई ने किसी तरह अपना वाहन उग्र भीड़ से बाहर निकाला. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने एक बेकसूर मोमोज दुकान संचालक की पिटाई कर दी थी.
मुंडन कर एमजी रोड पर निकाला जुलूस
सोमवार को पुलिस ने जीत के जश्न में हुड़दंग करने वाले युवकों को वीडियो देखकर चिन्हित किया. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और देर शाम उनका मुंडन कर एमजी रोड पर जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान युवक अपना चेहरा छुपाते नजर आए.
10 लोगों पर केस दर्ज किया गया
Devas Youths celebration: सीएसपी दिशेष अग्रवाल के मुताबिक रविवार रात शहर के बीचों बीच स्थित सयाजी द्वार पर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब किया. वीडियो के आधार पर 10 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ शांति भंग करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया.