डिप्टी CM का अखिलेश पर हमला
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ये बयान मेरठ के दौरे पर दिया। इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। वह मेरठ के प्यारे लाल शर्मा स्मारक पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सपा के पास विकास का कोई ठोस एजेंडा नहीं है। जनता अब ये अच्छे से समझ चुकी है कि अखिलेश यादवजाति और धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकास, चाहती है, न कि तुष्टीकरण की राजनीति।

रो पड़े उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का एक अलग ही रूप मेरठ में देखने को मिला। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी CM अपने अतीत और संघर्षों को याद कर इतने भावुक हो गए कि उनके आंसू छलक पड़े। मंच पर मौजूद लोग और सामने बैठे दर्शक उन्हें इस तरह फफक कर रोता देख हैरान रह गए.

Deputy CM Brijesh Pathak: ‘दोषी बख्शे नहीं जाएंगे’
इस दौरान कपसाड़ और ज्वालागढ़ कांड को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी CM ने कहा कि इन दोनों मामले में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। जांच के बाद जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उच्च अधिकारी इस मामले की लगातार नजर बनाए हुए है।
