deputy cm car bike accident kavardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गृहमंत्री विजय शर्मा के काफिले की एक गाड़ी से बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था।
deputy cm car bike accident kavardha: ऐसे हुआ हादसा
गृहमंत्री विजय शर्मा अपने कवर्धा दौरे के दौरान रेस्ट हाउस से निकल रहे थे, तभी उनके काफिले की एक गाड़ी से बाइक टकरा गई। इस टक्कर से दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।
Also Read-CM Vishnu Dev Sai NEWS: सीएम विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों के शौर्य को किया नमन
घायलों का इलाज जारी
मौके पर पुलिस टीम तुरंत पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दोनों को हाथ-पैर में चोटें आई हैं, पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस हादसे पर चिंता जताई और घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए।
Also Read-मुख्यमंत्री साय ने 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
