Deputy CM Arun Sao on Delhi Election: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 70 सीटों पर चुनावी मुकाबला हुआ, जिसमें 699 उम्मीदवारों का भाग्य आज तय होगा। 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी की ओर बढ़ती नजर आ रही है। मतदान के बाद से लगातार चल रहे कयासों के बीच अब यह साफ हो चुका है कि दिल्ली में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान..
इसी बीच, दिल्ली में बीजेपी की बढ़ती जीत को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “दिल्ली की जनता ने ‘आप..दा’ (आम आदमी पार्टी) से मुक्ति पाई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ पर मुहर लगाई है। छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक, शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता ने शांतिपूर्वक साफ कर दिया है।”
Deputy CM Arun Sao on Delhi Election: चुनाव आयोग के मुताबिक..
भाजपा 1 सीट जीती और 46 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 47 सीटें। आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक सीट जीती है, 22 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 23 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। केजरीवाल, प्रवेश वर्मा से 3000 वोटों से हारे, जबकि संदीप दीक्षित को महज 3873 ही वोट ही मिले।
