dental college mess cg: छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में डेंटल कॉलेज के मेस में छात्रों को परोसे गए खाने में मरा मेंढक और चावल में इल्ली मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है.
dental college mess cg: डिनर में निकला मरा मेंढक
कॉरेज के छात्र जब डिनर कर रहे थे तभी एक छात्र की थाली में मूंग की दाल के बीच मरा हुआ मेंढक मिला. वहीं, मेस में सफाई व्यवस्था बेहद लचर पाई गई, साथ ही चावल में कीड़े भी देखे गए. ये हालात देखकर सभी की चिंता बढ़ गई कि क्या ये भोजन उनके स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है
dental college mess cg: फूड सेफ्टी विभाग ने की जांच
छात्रों की शिकायत के बाद फूड एवं सेफ्टी विभाग की टीम ने अचानक कॉलेज मेस का निरीक्षण किया। जांच में कई एक्सपायरी खाद्य सामग्री मिली। विभाग ने मेस संचालक संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है।
डीन का ये कहना है
डीन डॉक्टर एसके नंदा ने कहा कि मामले की जांच जारी है और संस्था को साफ-सफाई का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए जाते हैं। हालांकि, एक्सपायरी फूड मिलने की बात उन्होंने खारिज की। कॉलेज में देश के कई राज्यों से छात्र पढ़ने आते हैं, जो पूरी तरह से मेस पर निर्भर हैं। छात्र फूड पॉइजनिंग और बैक्टीरियल इन्फेक्शन जैसी बीमारियों को लेकर चिंतित हैं।
