
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ 3 दिसंबर को हमीरपुर में बड़ा प्रदर्शन
रिपोर्ट – स्वनेश कुमार
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में हिंदू रक्षा वाहिनी संघर्ष समिति ने 3 दिसंबर को हमीरपुर जिला मुख्यालय में बड़े प्रदर्शन का आह्वान किया है। इस प्रदर्शन में जिले के सभी हिंदू संगठनों के शामिल होने की घोषणा की गई है।
हिंदू संगठनों ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा और अंबेडकर पार्क में धरना दिया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामदत्त पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ एकजुटता दिखाने और उनकी सुरक्षा की मांग के लिए किया जा रहा है। प्रदर्शन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।