हंगामे में 20 लोग घायल
manipur governor house : मणिपुर में राज्यपाल और डीजीपी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया। राजभवन के मेन गेट पर सैकड़ों छात्रों ने पथराव किया। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। हमले में कम से कम 20 लोग घायल हो गए।
प्रदेश में बढ़ती हिंसक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर छात्र 8 सितंबर से सड़कों पर उतर आए हैं। रविवार को प्रदर्शनकारी किशनपाट में टिडिम रोड पर तीन किलोमीटर की रैली निकालने के बाद राजभवन और सीएम हाउस पहुंचे।
छात्रों ने इस्तीफे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पुलिस और सुरक्षाबलों ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोका। आंसू गैस के कई राउंड भी छोड़े गए। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा, ”सरकार और पुलिस ड्रोन हमलों को रोकने में विफल रही है। प्रदर्शनकारी राज्यपाल के अलावा डीजीपी, सुरक्षा सलाहकार और 50 विधायकों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
मणिपुर में मई 2023 से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसा चल रही है। पिछले 7 दिनों में हिंसा बढ़ी है। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। 15 से ज्यादा घायल हैं। हाल ही में मणिपुर में ड्रोन हमले हुए हैं। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
manipur governor house
