IAS Service Meet: भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस आयोजन में प्रदेशभर से आईएएस अधिकारी पहुंचे हैं। यह तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट सभी अधिकारियों की सहभागिता के साथ आयोजित किया जा रहा है।
इस मीट में सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव तक, साथ ही पूर्व आईएएस अधिकारी और उनके परिवारजन भी शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी प्रशासनिक जिम्मेदारियों से हटकर अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अरेरा क्लब में दिनभर और देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
IAS Service Meet: संतोष वर्मा की एंट्री रोकने की मांग!
मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने अपील की है कि IAS एसोसिएशन सर्विस मीट में संतोष वर्मा को प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह मीट हर साल होता है। कार्य बोझ से लदे अधिकारी इन 3 दिनों में रिलेक्स होते हैं और अपने आप को नई ऊर्जा से भरते हैं। उन्होंने आईएएस एसोसिएशन से अपील की कि इस आयोजन में विवादित संतोष वर्मा जैसे अधिकारी को प्रवेश नहीं देना चाहिए। मध्य प्रदेश सरकार महिला हितैषी सरकार है, संतोष वर्मा ने प्रदेश के बेटियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। वहां मौजूद महिला अधिकारी उनकी उपस्थिति से असहज महसूस करेंगे।
IAS Service Meet: वर्मा का विवादित बयान
ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान से संतोष वर्मा सुर्ख़ियों में आए थे। उनका वीडियो वायरल होने के बाद ब्राम्हण समाज समेत पूरे प्रदेश भर में उनके खिलाफ रोष है। साथ ही दिल्ली तक उनकी शिकायत पहुंच चुकी है।
तीन दिनों तक अफसर उठाएंगे मनोरंजन का लुत्फ
गौरतलब है कि तीन दिवसीय सर्विस मीट-2025 का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल होकर औपचारिक दायित्वों से अलग हल्के-फुल्के माहौल में आपसी संवाद और सहभागिता का आनंद लेंगे। शुभारंभ समारोह आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित होगा। सर्विस मीट में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त, अपर कलेक्टर, एसडीएम और सहायक कलेक्टर सहित फील्ड में पदस्थ सभी आईएएस अधिकारी शामिल होंगे। आयोजन का मुख्य फोकस खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन पर है।
आखिरी दिन अवार्ड दिए जाएंगे
मीट के आखिरी दिन चार कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे।यह अवार्ड मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोआर्डिनेशन को लेकर दिए जाएंगे। इसके साथ ही 18 साल तक की कम उम्र के आईएएस अफसरों के बच्चों को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट और बेस्ट सीनियर आर्टिस्ट के अवार्ड हर हाउस में दिए जाएंगे।
