एक साल पुराने मामले में FIR दर्ज
महिलाओं की सुरक्षा के लिए भले ही कई कानून बनाए गए हों, लेकिन आए दिन रेप के मामले सामने आते रहते हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब राजधानी दिल्ली से रेप का एक मामला सामने आया है. दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में एक महिला के साथ उसके ही दोस्त द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. आपको बता दें कि ये मामला एक साल पुराना है.
साउथ दिल्ली का रहने वाले अमित नाम
महिला ने साउथ दिल्ली के रहने वाले अमित नाम के युवक पर रेप का आरोप लगाया है. मामला एक साल पुराना है लेकिन एफआईआर 3 अक्टूबर को दर्ज की गई थी। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि पिछले साल मेरे पति की मौत हो गई. फिर मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी के संपर्क में आई।
Delhi woman raped in five star hotel
