चांदनी चौक से लेकर लाजपत तक 900 बाजार बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश में रोष व्याप्त है. 26 पर्यटकों की मौत से व्यापारिक संगठन भी आहत हैं. दिल्ली के आज सभी बाजार बंद हैं और कई अन्य राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यह बंद सरकार के प्रति एकजुटता और शोक व्यक्त करने का प्रतीक है, न कि विरोध. आतंकवाद के विरुद्ध एकता का संदेश दिया जा रहा है.
900 बाजार बंद
पहलगाम हमले को लेकर दिल्ली में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजधानी की 8 लाख से अधिक दुकानों पर कोई कारोबार नहीं होगा. रोजाना लगभग 1500 करोड़ रुपए का व्यापार होता है. वहीं, चांदनी चौक में से लालकिले तक “सहानुभूति मार्च” निकाला जाएगा. ये मार्च सांसद खंडेलवाल के नेतृत्व में निकाला जाएगा.
हमले से लोगों में गुस्सा
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने ट्रेडिंग कम्युनिटी में गहरा दुख और गुस्सा पैदा कर दिया है. मृतकों को श्रद्धांजलि देने और सरकार के साथ मजबूत एकजुटता के तौर पर दिल्ली के प्रमुख व्यापार संघों ने दिल्ली में बाजारों को पूरी तरह बंद रखने की अपील है. कैट के महासचिव और चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि बंद कोई विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि श्रद्धांजलि का प्रतीक है और देश के साथ एकजुटता व्यक्त करता है.
CAIT ने की अपील
उन्होंने कहा, ‘हम सभी व्यापारियों से अपील करते हैं कि वे अपने-अपने बाजारों में सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि बंद बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए.’ CAIT ने दिल्ली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे बंद के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें और सभी बाजारों में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करें.
जम्मू-कश्मीर में भी व्यापारी संगठनों ने रखा था बंद
वहीं, जम्मू-कश्मीर में कई व्यापारी संगठनों ने भी बुधवार को बंद रखा था और पहलगाम हमले की निंदा करते हुए विरोध मार्च निकाला था. जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जेसीसीआई), जम्मू बार एसोसिएशन (जेबीए), ऑल जम्मू एंड कश्मीर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और जम्मू ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भारत के खिलाफ आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अलग-अलग विरोध मार्च निकाले थे.
Raed More:- अब चैटजीपीटी से सीधे खरीदारी: शॉपिफाई के साथ नया इंटीग्रेश
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:-Expose हुआ हवस का पर्चेबाज़ बाबा ! देखे NATION MIRROR की पूरी रिपोर्ट
