
ayushman bharat yojana : कैसे करें रजिस्ट्रेशन…जानिए सबकुछ
ayushman bharat yojana : दिल्ली में कल से आयुष्मान योजना लागू होगी. दिल्ली सरकार कल केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करेगी. सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. पहले अंत्योदय अन्न योजना वाले लाभार्थी को इसका लाभ मिलेगा. जानिए इससे जुड़े सबकुछ
कल से आयुष्मान योजना लागू
दिल्ली में कल से आयुष्मान योजना की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना के तहत दिल्ली के सबसे गरीब परिवारों, खासकर अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. इस योजना में 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को शामिल किया जाएगा. दिल्ली सरकार कल केंद्र सरकार के साथ MoU साइन करेगी. इस योजना से शहर की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा. दिल्ली में यह योजना अब तक लागू नहीं हुई थी.
पहले किसे मिलेगा लाभ?
स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि दिल्ली सरकार की आयुष्मान भारत योजना में सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसका उद्देश्य दिल्ली के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करना है. इससे मरीजों को बेहतर प्राथमिक देखभाल मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ेंगी. मरीजों के रिकॉर्ड डिजिटल रूप से रखे जाएंगे, जिससे बेहतर निगरानी और प्रबंधन हो सकेगा.
दिल्ली सरकार ने भारत सरकार के 5 लाख के अलावा 5 लाख का टॉप अप करके 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य इंश्योरेंस का टॉप अप देने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने 2025-26 के लिए स्वास्थ्य सेवा बजट में 48 प्रतिशत की वृद्धि की है.
दिल्ली में कितने अस्पताल
अभी 70 से ज्यादा अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड चलता है. इस योजना के लागू होने के बाद इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. इन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाया जा सकता है.
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ या https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं.
Am I Eligible पर क्लिक करें.
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें.
आपके मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें.
इसके बाद अपना आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर या परिवार आईडी डालकर अपनी पात्रता जांचें.
पात्र होने पर Beneficiary Login या Register विकल्प चुनें.
आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए वेरिफाई करें.
आधार नंबर और OTP के साथ ऑथेंटिकेशन करें
परिवार के उस सदस्य का चयन करें, जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है.
आवश्यक जानकारी (नाम, पता, जिला आदि) भरें और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करें.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र या सूचीबद्ध अस्पताल में जाएं.
वहां मौजूद आयुष्मान मित्र या कर्मचारी से संपर्क करें.
आयुष्मान योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है. 23 सितंबर 2018 को इस योजना को पूरे देश में लागू किया गया था. यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. यह योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read More:- Ghibli AI Portrait Privacy Issues : घिबली एआई जेनरेटर पर सेल्फी अपलोड करने से पहले सोचें
