Contents
मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन ?
Delhi Fire: दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर सेंटर में भीषम आग लग गई. देर रात लगी आग में 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। 5 मासूमों का रेस्क्यू कर उन्हे बचा लिया गया.मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां ने कड़ी मशक्त कर आग पर काबू पाया
Read More: पं.प्रदीप मिश्रा का हिंदू आबादी पर बड़ा बयान
Delhi Fire: दम घुटने से हुई मासूमों की मौत
चिल्ड्रन हॉस्पिटल तीन मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर था.जिसके बेबी केयर सेंटर में कुल 12 नवजात बच्चे भर्ती थे।आग की लपटें बिल्डिंग के तीनों फ्लोर पर फैल गई थी। बेबी केयर सेंटर में धुआं भरने के कारण यहां भर्ती 11 बच्चों की हालत गंभीर हो गई। सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दम घुटने से 7 बच्चों की मौत हो गई। करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद फायर सर्विस ने बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया।
Delhi Fire: ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की आशंका
अब तक की जांच में पता चला है कि बेबी केयर सेंटर के पास किसी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। उसी दौरान धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। ऐसे में आशंका है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी।
Delhi Fire: सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा- बच्चों के अस्पताल में लगी आग दिल दहला देने वाली है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Delhi Fire: हादसे के बाद फिर हादसा,3 की मौत
Delhi Fire: बेबी केयर सेंटर में आग की घटना के तीन घंटे बाद शाहदरा इलाके के कृष्णा नगर में भी एक रेसिडेंसियल बिल्डिंग में आग लगी। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिलाएं भी हैं। फायर ब्रिगेड ने 10 लोगों का रेस्क्यू किया है। इनमें 3 लोग झुलसने से घायल हो गए हैं।
आग इंडियन बैंक के पास की गली नंबर 1 की बिल्डिंग में लगी थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर स्थित पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में आग लगी थी, जो पहली मंजिल तक फैल गई।फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग को बुझाया गया। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
Read More: Astrology: नौतपा में करे ये काम,सूर्य की तरह चमक जाएगी किस्मत- 4 उपाय