जाने क्या होगा रूट और कितना किराया
दिल्ली सरकार ने आज, 2 मई से, अपनी दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर योजना के तहत 400 इलेक्ट्रिक बसें शुरू कर रही है. ये 9 मीटर लंबी बसें, संकरी गलियों और छोटे रूटों पर चलेंगी, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी. हर बस में 23 बैठने और 15 खड़े होने के लिए जगह है.
सड़क पर दौड़ेगी 400 इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली सरकार की दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर योजना के तहत आज यानी कि 2 मई से 400 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतरने वाली हैं. दिल्ली के कुशक सेवा नगर स्थित कुशक नाला डीटीसी बस डिपो से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और परिवहन मंत्री पंकज सिंह इन बसों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
दिल्ली को प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
बसों के संचालन को लेकर परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि इस पहल से दिल्ली को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही दिल्ली को लास्ट माइल कनेक्टिविटी तक जोड़ेगी. देवी अलग अलग चरणों में बस चलेगी, 9 मीटर की 280 बसे उपलब्ध कराई जाएगी जो मेट्रो से सभी इलाकों को जोड़ेगी. ये आसानी से उपलब्ध होगी कुछ ऐसे रूट होंगे जहां पहले बसों की उपलब्धता नहीं थी. इन बसों की चार्जिंग के लिए भी डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. देवी बस सेवा के आने से प्रदूषण में कंट्रोल होगा.
बस की खासियत
एक बस में 23 लोग बैठ सकते है, 13 से 15 खड़े हो सकते है और एक व्हीलचेयर की जगह होगी, जिनमें से 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. महिलाओं को पिंक टिकट की सुविधा मिलेगी वहीं सामान्य किराया 10 रुपए से 30 रुपए होगा. ऐसी संचालित होगी देवी बसे जिसमें CCTV कैमरा, ऑटोमैटिक गेट पैनिक बटन की सुविधा होगी. इस बस में केवल 15 यात्री ही खड़े होकर सफर कर सकते हैं. देवी बसें महज 30 मिनिट में ही पूरी तरह से चार्ज जो जाएंगी जिसके बाद ये 150 किलोमीटर तक दौड़ेंगी.
छोटे रूट पर चलेंगी ये बसें
दिल्ली सरकार, दिल्ली की हर कॉलोनी से, हर मोहल्ले से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने की दिशा में काम कर रही है. इन बसों के संचालन से पहले रूटों का सर्वे कराया गया था. इसके बाद ही इन बसों का रूट तय किया गया है. बड़ी बसें सकरी गलियों में नहीं जा पाती थी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. ये बस छोटी व कम जगहों वाले रूट को ध्यान में रखते हुए बनाई गईं हैं. इनके संचालन से लोगों को काफी राहत मिलने वाली है.
Raed More:- भारत पर हमले की साजिश: आईएसआई का बांग्लादेश में नया खेल
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- कुर्सी पर बैठाकर डांसर को चूमने चला BJP नेता!
