Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद अब बीजेपी के सामने वादों को पूरा करने का समय आ गया है. सीएम रेखा गुप्ता एक्शन मोड में हैं. उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ बड़े फैसले लिए.

Delhi CM Rekha Gupta Meeting : सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि कैबिनेट में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देने वाली ‘महिला समृद्धि योजना’ पर भी चर्चा की हो चुकी है. पहली किस्त 8 मार्च तक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी. बता दें कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. यानी महिला दिवस पर ही महिलाओं को यह पहली किस्त मिलेगी.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
सीएम ने यह भी कहा है कि योजना को लागू करने से पहले आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया तैयार करनी होगी. इसके बिना लाभार्थी महिलाओं को भुगतान संभव नहीं होगा.
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
Delhi CM Rekha Gupta Meeting :- क्या है योजना की पात्रता
यह योजना गरीब महिलाओं के लिए हैं. सिर्फ गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को इस योजना के तहत महीने में 2500 रुपये मिलेंगे. नोटिफिकेशन जारी होते ही आनलाइन आवदेन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दिल्ली की अधिकतर योजनाओं के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है. अगर कोई नई प्रक्रिया घोषित नहीं होती है, तो महिला सम्मान योजना का पंजीकरण भी इसी पोर्टल पर होगा.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
कैबिनेट की बैठक में दो अहम फैसलों पर भी मुहर
Delhi CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि…
कल की कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान भारत योजना को जिसे आम आदमी पार्टी ने रोका हुआ था
उसे कल कैबिनेट मीटिंग में अप्रूव कर दिया गया. बहुत जल्द आयुष्मान योजना पब्लिक डोमेन में आ जाएगी
और लोग उसका लाभ ले सकेंगे.
आज हमारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ मीटिंग रहेगी
और सभी जिन भी सड़कों में गड्ढे हैं और गड्ढों में सड़क है.
उस विषय को आज हम सीरियसली टेकओवर करेंगे.
