
सीएम रेखा गुप्ता

Delhi CM Rekha Gupta : सदन में बताया कैसे बदलेगी दिल्ली की हवा
Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली विधानसभा में पर्यावरण से संबंधित CAG रिपोर्ट पर सीम रेखा गुप्ता ने पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार पौधे लगाती थी लेकिन कागजों पर. हमारी सरकार पर्यावरण रक्षक नाम से एक नई टीम बनाई जाएगी.
CAG रिपोर्ट पर सीएम ने AAP को घेरा
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पर्यावरण से संबंधित CAG रिपोर्ट पर पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, पिछले दो दिन से इस रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है. 12 सदस्यों ने चर्चा की. विपक्ष को ये करने में शर्म नहीं आई लेकिन सुनने में शर्म आती है. इसलिए सदन से निकल जाते हैं. हमारी सरकार समाज की मदद से 70 लाख पौधे लगाएगी. इसमें छात्रों को शामिल किया जाएगा. पर्यावरण रक्षक नाम से एक नई टीम बनाई जाएगी. वो पर्यावरण की रक्षा करेगी. इसमें पूरी दिल्ली वालों की भागीदारी होगी.
PPP मॉडल और स्प्रिंकलर मशीन
सीएम ने सदन में कहा, 500 नए कैमरे ट्रैफिक जंक्शन पर PPP मॉडल पर लगाए जाएंगे. इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. मेट्रो के चौथे और पांचवें फेज के लिए 3000 करोड़ का बजट में प्रावधान रखा है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देंगे. डस्ट पार्टिकल्स को कम किया जाएगा.
सरकार 1000 वाटर स्प्रिंकलर मशीन लगाएगी
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 1000 वाटर स्प्रिंकलर मशीन लगाएगी और हर वार्ड में 4 मशीन लगाई जाएंगी. हर विधानसभा में एक बड़ी वाटर स्प्रिंकलर मशीन लगाई जाएगी. इसके लिए 300 करोड़ का बजट रखा है. ये पूरे साल चलेगा. इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा
कोई भ्रष्टाचार करेगा तो हम एक्शन लेगे-सीएम
सीएम ने कहा, ब्रेक डाउन या चार्जिंग खत्म होने पर बस अपने डिपो वापस भेजनी पड़ती थी या फिर वहीं पर खड़ी रहती थी. वर्तमान सरकार इसका समाधान करेगी. पास के डिपो से चार्जिंग और सपोर्ट करेगी. दिल्ली के बार्डर से कौन सा व्हीकल आया, कितना प्रदूषण किया पता ही नहीं होता था लेकिन अब उसके लिए नई नीति लेकर के आएगी. तय किया जाएगा कि उनके लिए कौन सा सर्टिफिकेट होगा.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read : Mumbai Lawrence Gang : मुंबई में लॉरेंस गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार