
सीएम रेखा गुप्ता

Delhi CM Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वसंत विहार की झुग्गियों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और आवास, पानी, शिक्षा, और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा की. रेखा गुप्ता ने झुग्गी वालों से सीधा संवाद किया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बांसुरी स्वराज के साथ खाट पर बैठकर झुग्गी वालों से संवाद किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 15 दिनों में दो बड़ी योजना लागू की है. होली का सिलेंडर भी मिलेगा. झाड़ू वाले सारा खाजना खाली कर दिए, लेकिन चिंता मत करें. मैं और मोदी जी हैं.इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि झुग्गी के सभी भाई बहनों से मिलने आई हूं. पिछली सरकार डराती थी कि बीजेपी आयी तो झुग्गी हटा देंगे, लेकिन झुग्गी नहीं हटेगा.
Read More:- CM Mohan Yadav Announcement: एमपी में धर्मांतरण पर अब होगी फांसी, आरिफ मसूद बोले – ये सब बयानबाजी
उन्होंने इस अवसर पर जनता से पूछा कि क्या उम्मीदें हैं? उन्होंने कहा कि सारी उम्मीदें पूरी करेंगे. सीएम रेखा गुप्ता को महिला समृद्धि योजना को लेकर कहा कि 2500 रुपये वाली समृद्धि योजना पास कर दी है. जल्दी रजिस्ट्रशन होंगे. उन्होंने साफ कहा कि एक भी झुग्गी नहीं हटाएंगे. इस दौरान लोगों ने पीने का पानी, पेंशन की समस्या और विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की.
हर घर मिलेगा पानी,
उन्होंने झुग्गी वालों को आश्वासन दिया कि उन्हें पक्का मकान मिलेगा. जहां झुग्गी है. वहीं मकान मिलेगा. उन्होंने कहा कि रास्ते की जो दिक्कत है, उसे ठीक किया जाएगा. रास्तों की मरम्मत की जाएगी. बारातघर बनेगा. उन्होंने साफ कहा कि हर घर में पानी मिलेगा.सीएम ने कहा कि पिछले दस सालों से दिल्ली के लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं. लोगों को नौकरी की दिक्कत है. लोगों के रोजगार नहीं दिए गए हैं. उन्होंने स्कूलों की स्थिति पर कहा कि सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई की जरूरत है.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
होली मंगल मिलन समारोह में शामिल हुईं रेखा गुप्ता
इस बीच, रविवार को सीएम रेखा गुप्ता लोधी गार्डन में आयोजित होली मंगल मिलन समारोह में शामिल हुईं. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर कहा कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने और प्रेम एवं सौहार्द के रंग बिखेरने का त्योहार है!