Contents
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा सरकार बस मार्शल के साथ
दिल्ली में बस मार्शल विधानसभा में प्रोटेस्ट कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जो चार माह की नियुक्ति की बात दिल्ली सरकार कर रही है उसे वह नहीं मानते हैं उन्हें नियमित नियुक्ति चाहिए.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्पष्ट कहा है कि नियमित नियुक्ति के लिए जो पॉलिसी का अधिकार है व सरकार के पास है उसके तहत उन्होंने फाइल इनकी नियुक्ति के लिए भेज दी है और उन्होंने एलजी से मांग की है कि जल्द से जल्द उस फाइल पर अपनी स्वीकृति दे
बस मार्श की नियुक्ति का जो रास्ता मुश्किल
बस मार्शल पिछले कई महीनों से प्रोटेस्ट कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि उन्हें नियमित नियुक्ति दी जाए उनके घर की जो रोजी रोटी है व बहाल की जाए इसको लेकर के व लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया के सामने आकर के कि वह बस मार्शल के साथ हैं उन्होंने कहा फाइल भेज दी एलजी साहब के पास उनकी नियुक्ति के लिए और कहा कि नियमित नियुक्ति यानी जो परमानेंट जॉब आप मांग रहे हैं उसको लेकर के उन्होंने कहा कि इस पॉल को बनाने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है उनके पास नहीं है सर्विसेस का अधिकार केंद्र सरकार के पास है एलजी के पास है इसको लेकर के उन्होंने कहा है कि एक पॉलिसी बनाई जाए और जब तक आप लोगों को नियमित नियुक्ति नहीं मिलती है तब तक जो भी आप लोगों को नियुक्ति में खर्च आएगा वह दिल्ली सरकार उठाएगी
मुख्यमंत्री कह रही हैं कि हम बस मार्शल के साथ हैं हम उन्हें नौकरी देना चाहते हैं हमने फाइल भेजी है एलजी साहब उसको स्वीकृति दें लेकिन कहीं ना कहीं जो मामला है वो फाइल की स्वीकृति को लेकर के अटकता हुआ नजर आ रहा है.
प्रोटेस्ट कर रहे बस मार्शल ने कहा कि हमारी मांग यह है जो हमारे 1079 मार्शल है उनको रोजगार दिया जाए और सरकार से हमें इतने दिन हो गए विनती करते करते सरकार हमारी कोई नहीं सुन रही.
बस मार्शल का कहना है कि चुनाव से पहले अगर उन्हें पक्का रोजगार मिलता है तो मिल जाएगा नहीं तो फिर नहीं मिलेगा और यही वजह है कि लगातार जो बस मार्शल है वह प्रोटेस्ट कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि उन्हें नियमित नियुक्ति मिले उन्हें टेंपरेरी जॉब नहीं चाहिए.