शाहीन के फ्लैट की तलाशी
सूत्रों के मुताबिक शाहिना जांच में खास सहयोग नहीं कर रही है। NIA ने उसके फ्लैट और एडमिन ब्लॉक में उसको लॉकर को खंगाला तो टीम ने उसके फ्लैट नंबर 32 में जांच शुरू की। शाहीन एजेंसी ने जानकारी दी की वह वहां दिनभर क्या करती थी कौन-कौन उससे मिलने आता था और किन लोगों से उसका कम संपर्क था। टीम ने कमरे के हर हिस्से की जांच की और कई सवाल पूछे NIA ने मेडिकल बाढ़ क्लासरूम और उसके डॉक्टर के बिन में ले जाकर वहां मौजूद गतिविधियों और उसके संपर्क की पहचान करवाई।
शाहीन को लेकर अल-फलाह पहुंची थी NIA
बता दे कि गुरुवार की रात को जांच एजेंसी शाहीन को लेकर अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची थी। टीम ने यहां पर जांच की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर शाहीन का 22 नंबर फ्लैट है। इसी फ्लैट में वह काफी समय तक रही।

Delhi blast Shaheen flat seizure: 18.50 लाख रुपए मिले
जांच एजेंसी ने फ्लैट में रखी अलमारी का लॉक खुलवाया तो अंदर एक सीक्रेट लॉकर मिला। इसके खुलवाया गया तो कई पैकेट रखे हुए थे। टीम ने जब इन पैकेट को खोला तो इन पैकेट में 500-500 रूपए के नोट रखे गए थे। इन नोटों को गिना तो 18.50 लाख रुपए हुए।
Read MOre: कानपुर में NIA का छापा, शाहीन का खुला कच्चा-चिठ्ठा, अयोध्या भी गई थी डॉ. शाहीन
300 ग्राम सोना मिला
Delhi blast Shaheen flat seizure: बाद टीम ने अलमारी के दूसरे लॉकर की तलाशी ली। तो उसमें सोने के 2 बिस्कुट के साथ करीब 300 ग्राम सोने के गहने बरामद किए गए। अलमारी से अरब देशों की करेंसी भी मिली है। बता दें कि शाहीन के कई करीबी फंडिंग के लिए कई गैर-सरकारी संगठन के संपर्क में थे।
