
Delhi Government oath Ceremony:- दिल्ली बीजेपी विधायक दल की 19 फरवरी को बैठक होगी. इसमें सीएम फेस पर मुहर लगेगी. फिर 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें बीजेपी/एनडीए शासित राज्यों के सभी सीएम और डिप्टी सीएम को निमंत्रण भेजा जाएगा. साधु-संतों, बड़े देशों के डिप्लोमैट्स और फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे.
सीएम में अभी सस्पेंस
दिल्ली का सीएम कौन होगा? चुनाव के नतीजे आने के बाद से ये सस्पेंस बना हुआ है. 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें सीएम फेस पर मुहर लगेगी. इसके बाद 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसको लेकर बीजेपी की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी इस शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. इसे एनडीए के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर पेश किया जाएगा.
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
ये दिग्गज होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी/एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा जाएगा. एनडीए के सहयोगी दलों के भी बड़े नेताओ को बुलाया जाएगा. साधु-संतों, बड़े देशों के डिप्लोमैट्स और फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा जाएगा.
इन साधु-संतों को बुलाया जाएगा
इसके साथ ही कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री, योग गुरु बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद समेत साधु-संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा. कल से इन सभी को निमंत्रण पहुंचने लगेंगे. सभी केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए नेताओ को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
समां बांधेंगे सिंगर कैलाश खेर
Delhi Government oath Ceremony:- पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 50 से ज्यादा वीवीआईपी नेता रामलीला मैदान पहुंचेंगे. यहां सिर्फ वीवीआईपी वाहनों की ही एंट्री होगी. रामलीला मैदान में मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले संगीत का कार्यक्रम होगा. इसमें सिंगर कैलाश खेर सुरों से समां बांधेंगे.
