ATC सिस्टम में खराबी से हवाई यातायात ठप
दिल्ली एयरपोर्ट ATC सिस्टम में खराबी: दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुक्रवार को अफरातफरी में बदल गया। सुबह से ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं। किसी को अपनी फ्लाइट का स्टेटस नहीं पता था, तो कोई बोर्डिंग गेट पर घंटों फंसा रहा। वजह थी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATC) में आई तकनीकी खराबी।

ऑटोमेटिक सिस्टम फेल, कंट्रोलर्स कर रहे हैं मैनुअल ऑपरेशन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के मुताबिक, ATC के ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में अचानक गड़बड़ी आ गई। यह सिस्टम हर उड़ान का टेकऑफ और लैंडिंग डेटा भेजता है, जिससे उड़ानों का क्रम तय होता है। खराबी के बाद कंट्रोलर्स को अब सारी प्रक्रिया मैन्युअल तरीके से करनी पड़ रही है। यानी उन्हें हर फ्लाइट का रिकॉर्ड, टाइम और रूट खुद दर्ज करना पड़ रहा है। इससे काम की गति काफी धीमी हो गई और सैकड़ों उड़ानों के शेड्यूल गड़बड़ा गए।
इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट की उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित
खराबी का सबसे ज्यादा असर इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर की उड़ानों पर पड़ा। कई एयरलाइनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यात्रियों से माफी मांगी और कहा कि स्थिति तकनीकी कारणों से नियंत्रण से बाहर है। अब तक 20 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जबकि 800 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें औसतन 30 मिनट से 3 घंटे तक देरी से चल रही हैं।
भोपाल और चंडीगढ़ सहित कई एयरपोर्ट्स पर असर
दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में देरी के कारण भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, पटना, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरों के एयरपोर्ट पर भी असर पड़ा। दिल्ली से रवाना होने वाली फ्लाइट्स के लेट होने से वहां की इनबाउंड उड़ानें भी फंस गईं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा “एयरपोर्ट पर घंटों से फंसे हैं, कोई साफ जानकारी नहीं मिल रही।”
एयरपोर्ट अथॉरिटी की सफाई
AAI ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी की पहचान कर ली गई है, और इंजीनियरों की टीम इसे जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी है। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि सिस्टम कब तक पूरी तरह बहाल हो पाएगा।

दिल्ली एयरपोर्ट ATC सिस्टम में खराबी: यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर टैक्सी और कैब की लंबी कतारें लग गईं। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें फ्लाइट रद्द होने की सूचना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मिली। एक यात्री ने कहा – “तीन घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद पता चला कि हमारी फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है। किसी ने पहले बताया ही नहीं।”
