Delhi AQI 229 after Diwali 2025 : दिवाली के 13 दिन बीत जाने के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 229 दर्ज हुआ है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की हवा में पीएम2.5 और पीएम10 का स्तर काफी अधिक है, जिससे सांस की बीमारियों का खतरा बना हुआ है। विभिन्न इलाकों में धुंध और प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी तक पहुंच गया है।
उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लगभग 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने शीतलहर की शुरुआत कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार इन पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट और सर्दी का दौर बढ़ेगा। इससे उत्तर भारत का उत्तर पर्वतीय क्षेत्र कड़ाके की ठंड में डूब चुका है और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
READ MORE :बिहार चुनाव में राजनीतिक पारा हाई,तेजप्रताप-तेजस्वी की जुबानी जंग
राजस्थान-मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्द हवाओं का असर बढ़ेगा, जिससे इन प्रदेशों में ठंड का असर महसूस किया जाएगा। लोगों को मौसम में बदलाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।
Delhi AQI 229 after Diwali 2025 : बढ़ रहा वायु प्रदूषण
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण सांस और दिल की बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि वायु प्रदूषण के दौरान लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए
AQI के स्तर के कारण दिल्लीवासियों की सांसें अब भी घुट रही हैं, जबकि उत्तराखंड-हिमाचल के हाई अल्टीट्यूड क्षेत्रों में बर्फबारी शीतलहर को तेज कर रही है। वहीं, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी रहने से मौसम में ठंडक की बढ़ोतरी होगी।
