केजरीवाल के PA विभव पर मारपीट का आरोप, FIR दर्ज
Delhi AAP दिल्ली आम आदमी पार्टी की सांसद मालीवाल की मारपीट का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.मारपीट का आरोप दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए पर लगा है.इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.जिसके बाद सांसद मालीवाल का देर रात मेडिकल भी कराया गया वही महिला आयोग ने भी मामले पर संज्ञान लिया है.मारपीट मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची और मेडिकल कराया
Read More: क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
Delhi AAP: महिला आयोग ने पीएम विभव तलब
मारपीट के आरोपी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के घर सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को भेजा गया। हालांकि, वे अभी पंजाब में हैं, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। वही राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बिभव को समन भेजा था। बिभव को आज महिला आयोग के सामने पेश होना है.
Delhi AAP: विभव की लोकशन ट्रेस कर रही पुलिस
Delhi AAP: पुलिस की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच कर रही हैं, जिनमें से चार टीमें आरोपी केजरीवाल के पीए विभव कुमार की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक विभव कुमार पंजाब में हैं।
Delhi AAP: क्या था मामला
Delhi AAP: 13 मई की सुबह दिल्ली के सीएम आवास से पुलिस के पास एक फोन आया। कॉलर ने सिर्फ एक लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया, ‘हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ CM आवास के अंदर मारपीट की गई है। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस आईं।14 मई को संजय सिंह ने कबूल किया कि सीएम हाउस पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई। सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच PA बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की।
Read More: चार धाम यात्रा में भीड़ से बिगड़े हालत
Delhi AAP: मामले पर किसका क्या कहना
Delhi AAP: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा.कि केजरीवाल को पछतावा तक नहीं, AAP बोली- राजनीतिक खेल न खेलें
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि स्वाति मालीवाल केस में केजरीवाल को पछतावा तक नहीं है। इस केस का आरोपी उनके साथ घूम रहा है। उन्होंने साफ कर दिया है कि महिला सम्मान को लेकर उनके पास कोई जगह नहीं है।
संजय ने लखनऊ में कहा, ‘आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है। पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है। स्वाति मालीवाल मामले पर राजनीतिक खेल न खेलें। इस मामले में पार्टी के अंदर चर्चा हुई है।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी की हों।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘महिलाओं के उत्पीड़न मामले में चाहे वह कोई पार्टी हो या इंडी हो या अन्य गठबन्धन हो, इन्हें दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए।