Anisha will marry Rohan Acharya: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण की बहन अनीशा पादुकोण वैसे तो फिल्मी दुनिया और लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर चर्चाओं मे बनी हुईं है।
Read More: umesh kannada actor: कन्नड़ एक्टर उमेश का 80 की उम्र में निधन!
रिपोर्ट के अनुसार, अनीशा पादुकोण जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड रोहन आचार्य से शादी करने वाली है। बताया जा रहा रोहन आचार्य का देओल परिवार से खास रिश्ता है। अगर अनीशा की शादी रोहन से होती है तो वो देओल परिवार की रिश्तेदार बन जाएंगी।

हालांकि, अनीशा पादुकोण या उनकी फैमिली और रोहन आचार्य या उनकी फैमिली की ओर से शादी को लेकर अब तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आखिर कौन है रोहन आचार्य?
रोहन आचार्य फिल्मी दुनिया और लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं। लेकिन उनका सनी देओल से खास रिश्ता है। रोहन मशहूर फिल्ममेकर बिमल रॉय के परपोते हैं। उनकी मां चिमू आचार्य बिमल राय की बेटी रिंकी रॉय भट्टाचार्य की बेटी है इस लिहाज से बिमल राय रोहन के पर नाना हुए और रोहन बिमल राय के ग्रेट- ग्रैंडसन हुए।
Read More-नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 28 नक्सलियों ने किया समर्पण
सनी देओल से रोहन आचार्य का क्या है रिश्ता?
फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सनी देओल की पत्नी दृशा आचार्य रोहन आचार्य की बहन है। इस वजह से अगर दीपिका की बहन अनीशा की शादी रोहन से होती है। तो दीपिका सनी देओल की रिश्तेदार बन जाएंगी।

क्या करते है रोहन?
34 वर्षीय रोहन फिल्मी दुनिया से दूर है, वो एक बिजनेस मैन है, जोकि अपने पिता की ट्रैवल एजेंसी में काम करते हैं। रोहन अपनी लाइफ को बहुत प्राइवेट रखते हैं। उनके सोशल मीडिया में 1,246 फॉलोवर्स है। उन्होंने केवल 150 लोगों को ही इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रखा है। वो अपनी पर्सनल लाइफ को दुनिया की नजरो से दूर रखना पसंद करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, रोहन दुबई में रहते हैं।
