Deepika Out Of Kalki Sequel: सुपरहिट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के ने ऑफिशियल अनाउंसमेट करते हुए बताया की इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा दीपिका पादुकोण नहीं होगी। इसकी जानकारी फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली व्यजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया के एक्स हैडल पर एक पोस्ट के जारिए दी है।
टीम ने एक पर दी जानकारी…
टीम ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा कि- “यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण आने वाली कल्कि2898AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी।’
Deepika Padukone is OUT of the Kalki Sequel
Wonder what happened behind the scenes
Perhaps it’s got something to do with Minimum Work hours, Maximum Wages Demand? pic.twitter.com/xshfhcLDEN
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) September 18, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि-
“गहराई से सोचने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म की लंबी यात्रा के बावजूद हम सही पार्टनरशिप नहीं बना पाए। और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म को पूरी कमिटमेंट और उससे भी ज्यादा की जरूरत है। हम उन्हें उनके आने वाले कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
This is to officially announce that @deepikapadukone will not be a part of the upcoming sequel of #Kalki2898AD.
After careful consideration, We have decided to part ways. Despite the long journey of making the first film, we were unable to find a partnership.
And a film like…
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) September 18, 2025
लगभग 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है पहली फिल्म…
‘कल्कि 2898 एडी’ यह फिल्म 27 जून 2024 में बॉक्सऑफिस में रिलीज हुई थी इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी।
यह फिल्म महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध के अंत से लेकर भविष्य के 2898 एडी तक की कहानी दिखाती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था और दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

दीपिका ‘स्पिरिट’ से भी हो चुकी हैं बाहर…
इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार, दीपिका की इस फिल्म को करने की बहुत सारी शर्ते थी, उनकी शिफ्ट 8 घंटे की हो, पैसा भी अच्छा दिया जाए। और तेलुगु भाषा में डायलॉग न बोलने जैसी शर्त रखी थी, और मां बनने के बाद हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम करना चाहती थी, जिससे डायरेक्टर नाराज हो गए और उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया।
