WTC Final Date: WTC 2025 के फाइनल की तारीख का ऐलान हो गया है। ICC के इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला ऐतिहासिक मैदान लॉर्डस में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से 15 जून तक होगा। बतादें इसके अलावा फाइनल मैच के लिए एक दिन रिजर्व डे के तौर पर भी रखा गया है। अगर खराब मौसम या बारिश की वजह से खेल रुका तो मैच 16 जून तक चलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की बात करें तो ये जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने का काफी संभावना है।
Contents
कौन होगी टॉप 2
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल टीम इंडिया 9 मैचों में 6जीत और 68.52 PCT के साथ टॉप पर चल रही है। ऑस्ट्रेलिया 12 टेस्ट में 8 जीत और 62.50 PCT के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है।अभी टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10 टेस्ट मैच और खेलने हैं। उसे बांग्लादेश से 2, न्यूजीलैंड से 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं।
Read More- manipur violence today: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में गोलीबारी में 2 की मौत, 9 घायल
WTC Final Date: पिछले 2 WTC फाइनल में भारत का सफर
बतादें रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है। पूरे 11 साल के बाद टीम इंडिया कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीती है। अब रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट की भी वर्ल्ड चैंपियन बने। इससे पहले भारत दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा और दोनों ही बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा। पहले भारत को न्यूजीलैंड ने हराया इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया ने हराया।
Read More- Pak Vs Ban 2nd Test Result: बांग्लादेश के सामने नहीं टिक पाई पाक, घर में घुस के हुई पिटाई
रोहित से ट्रॉफी की उम्मीद
टीम इंडिया लॉर्ड्स में ना सिर्फ फाइनल खेलना चाहेगी बल्कि वो उसे जीतना भी चाहेगी। रोहित शर्मा की टीम मजबूत है। उसके बल्लेबाज और खासतौर पर गेंदबाज कमाल की फॉर्म में हैं। उम्मीद है कि रोहित एंड कंपनी लॉर्ड्स की बालकनी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न मनाते नजर आए।