Reporter- देवभूषण दुबे
सागर से देवभूषण दुबे की रिपोर्ट कल रात्रि सागर देवरी फोर लाइन गौरझामर थानांतर्गत बरकोटी और गुरु चोपड़ा के बीच घाटी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक नर तेंदुए घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ दिया ।वन विभाग के अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। मौके पर पंचनामा तैयार कर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण क्रमांक 2013/13 त पंजीबद्ध किया गया /आसपास घटनास्थल के दो-तीन किलोमीटर रेंज तक क्षतिग्रस्त वाहन की तलाशी की गई ।कोई भी वाहन क्षतिग्रस्त नहीं पाया गया। मृतक तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर रखकर जबलपुर ले जाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। वन विभाग ने अज्ञात वाहन पर प्रकरण दर्ज कर वाहन की तलाशी की जा रही है ।वन विभाग के पास यह मामला अभी संज्ञान में नहीं है कि आखिरकार तेंदुआ किस क्षेत्र से घटनास्थल पर पहुंचा? वन विभाग द्वारा पहले से क्या इसकी मनी ट्रेनिंग की जा रही थी? अगर मानटरिग की गई तो नजदीक से लगे इतने बड़े जंगल से तेंदुआ सडक पर क्यों आया?वन विभाग कई सवालों के घेरे घिर में चुका है ।वन विभाग की लापरवाही से तेंदुए की दुर्घटना में मौत हुई है ।वन विभाग अभी यह पता नहीं लग पाया कि तेंदुआ आखिरकार केसली रेंज या गोरझामर के जंगल से आया है। ढाना रेंज की रानगिर बीट से आया होता तो कहीं ना कहीं उसने किल जरूर किया होता। यह तो जांच का विषय है।