deal worth rs 100 lakh crore between trump and qatar : अमेरिका और कतर के बीच 100 लाख करोड़ रुपये का सौदा
deal worth rs 100 lakh crore between trump and qatar : भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बुधवार को कतर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने हाथ भी मिलाया। मुकेश अंबानी को कुछ देर रुकने के बाद ट्रंप से बात करते हुए भी देखा गया।
बीती रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के बीच दोहा में 1,200 अरब डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपये) के अलग-अलग सौदों पर हस्ताक्षर किए गए.

व्हाइट हाउस के मुताबिक इसमें दोनों देशों के बीच 243 अरब डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपये) का वित्तीय सौदा भी शामिल है।
वित्तीय सौदे में कतर एयरवेज द्वारा बोइंग विमानों की खरीद, हथियारों, प्राकृतिक गैस की खरीद और क्वांटम प्रौद्योगिकी से संबंधित सौदा शामिल है।
कतर एयरवेज ने बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 मेड इन अमेरिका ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ और ‘777एक्स’ विमान खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसकी कीमत 96 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) है।
अमेरिका और कतर के बीच 4 बड़े समझौते
कतर एयरवेज ने बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 777 एक्स विमान खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
एमक्यू-9बी ड्रोन की खरीद के लिए कतर और अमेरिका के बीच औपचारिक अनुबंध प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसकी कीमत 2 अरब डॉलर है।
दोनों देश रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए एक औपचारिक दस्तावेज पर सहमत हुए। संयुक्त राज्य अमेरिका और कतर आपसी सहयोग को मजबूत करने के लिए एक संयुक्त घोषणा पर सहमत हुए।
Raed More:-राष्ट्रपति बनाम सर्वोच्च न्यायालय: एक संवैधानिक टकराव?
Watch Now:- श्रीमन शुक्ला “की महिला पत्रकार से अभद्रता | पूर्व मंत्री के रिश्तेदार जनजातीय विभाग कमिश्नर
