singrauli जिले के थाना क्षेत्र के वैढ़न में 16 अगस्त 2024 को एक गंभीर हमले की घटना घटी, जिसमें अजीत कुमार शाह पर लोहे की पाइप से हमला किया गया। इस हमले में अजीत के सिर, कंधे और कमर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मिश्रा पालिक्लिनिक में भर्ती कराया गया।
पीड़ित अजीत कुमार शाह और उनके मैनेजर अरविन्द कुमार शाह ने वैढ़न पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अरविन्द के अनुसार, वह और अजीत कुमार गनियारी की ओर जा रहे थे, जहा पीड़ित ने बताया की जब वैढ़न प्लाजा के सामने शाहिल हुसैन को कार में बैठाने के दौरान अमन शर्मा बिलौजी निवासी, अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अजीत पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावरों ने अजीत की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के समय कार में मौजूद शाहिल हुसैन ने इस घटना की पुष्टि की।अजीत कुमार शाह ने आरोप लगाया है कि घटना के 27 दिन बीतने के बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच विनोद मिश्रा से हटाकर किसी वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।