
कब्र से लाश गायब
उज्जैन में गड़ा धन निकालने कब्र से चुराया शव
Dead Body Stolen: मध्यप्रदेश के उज्जैन में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां धन के लालच और काला जादू के अंधविश्वास में डूबे कुछ लोगों ने गांव में एक कब्र से शव चोरी कर लिया. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच में शामिल पुलिस टीम ने तांत्रिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गड़ा धन पाने कब्र से चुराया शव
उज्जैन में अमीर बनने के लालच में तांत्रिकों ने कब्रिस्तान में घुसकर एक शव को कब्र से निकाल लिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह ग्रामीणों ने कब्र खुदी हुई देखी और पुलिस को सूचना दी. जांच में सामने आया कि तांत्रिक विधि के लिए शव को निकाला गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो राजस्थान के बांसवाड़ा के रहने वाले हैं.
बाहर से तांत्रिक बुलाकर किया खेल
घटना उज्जैन के खाचरौद थाना क्षेत्र का है. रातोंरात अमीर बनने की ख्वाहिश में कुछ लोग काला जादू और तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ गए. यहां चांपाखेड़ा पुलिस चौकी के गांव डोडिया में 25 फरवरी की रात एक शव को कब्र से निकाला गया.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
गांव डोडिया में रहने वाले कचरु पुत्र मांगीलाल चंद्रवंशी ने शिवरात्रि से एक दिन पहले अपने घर कुछ तांत्रिकों बुलाया.उसी रात कब्रिस्तान में से शव निकाला गया. सुबह ग्रामीणों ने जब कब्रिस्तान में कब्रों पर गढ्ढे देखे तो वे भी डर गए. कब्र की खुदाई की जानकारी परिजनों के साथ ही पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीआई धनसिंह मौके पर पहुंचे और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया.
पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े
Dead Body Stolen: कब्रिस्तान में कब्र पर गड्ढे खुदे दिखाई देने के बाद शव के गायब होने की खबर से गांव में हडकंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में डोंडिया गांव से एक ओर दो युवक राजस्थान बांसवाड़ा के शामिल होने का पता चलने के बाद मानव कंकाल के साथ छेड़छाड़ सहित 329/2 व 301 में एफआईआर दर्ज की है।
Read More:- Viral Rajasthan Tree House: पेड़ के ऊपर बनाया ‘इंसानों का घोंसला’, देख कर चौंक जाएंगे आप!